[ad_1]
<p style="text-align: justify;">क्या आपने कभी सोचा है कि आप किसी के काम में कोई गलती निकाले हैं और वो आपको इसके बदले पैसे दे दे. शायद नहीं, क्योंकि आज अगर हम किसी व्यक्ति को उसके काम में कोई गलती बताते हैं तो या तो वो चिढ़ जाता है या फिर हमें उल्टा कोसने लगता है. लेकिन टेक जाइंट गूगल के साथ ऐसा नहीं है. अगर आप गूगल में कोई खामी ढूंढ निकालते हैं तो गूगल इसके बदले आपको मोटी रकम देता है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है जिसमें गूगल ने दो भारतीय हैकर्स को 18 लाख रुपए का इनाम दिया है. दरअसल, दोनों हैकर्स ने मिलकर गूगल के क्लाउड प्रोग्राम में कुछ कमी ढूंढी थी जिसके बाद उन्हें ये इनाम दिया गया है. गूगल बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत लोगों को इनाम देता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है बग बाउंटी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे लोग जो गूगल को उसकी खामी बताते हैं और अगर खामी जांच में सही पाई जाती है तो तब गूगल लोगों को इनाम देता है और इसी प्रोसेस को बग बाउंटी कहा जाता है. गूगल हैकर्स या अन्य लोगों से कहता है कि उनके प्लेटफार्म में बग या अन्य कोई भी खामी ढूंढिए और हम आपको इनाम देंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">भारत के रहने वाले श्रीराम के एल और अशोक ने मिलकर गूगल के ‘गूगल क्लाउड प्रोग्राम’ में बग खोजा. दरअसल, दोनों ने सिक्योरिटी से जुड़ा सर्वर साइड रिक्वेस्ट फॉर्जरी बग और एक पैच बग इसमें खोजा था जिसकी जानकारी उन्होंने गूगल को दी और रिव्यू करने पर जब ये सही पाया गया तो गूगल ने दोनों को 18 लाख रुपये का इनाम दिया. अशोक ने एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि वो कैसे इस बग तक पहुंचे और इसकी क्या खामियां हैं. हालांकि इसके बाद गूगल ने बग से जुडी समस्या को सही किया और इसके लिए एक सिक्योरिटी फीचर जोड़ा जिससे लोगों का डेटा सेफ रहे. </p>
<p style="text-align: justify;">बता दें, ये कोई पहला मौका नहीं है जब भारतीय हैकर्स या डेवलपर्स को गूगल ने इनाम दिया हो. इससे पहले कई कोडर्स और हैकर्स को इस प्लेटफार्म में कमी खोजने पर लाखों रुपए का इनाम दिया जा चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="3,495 रुपये की फास्ट्रैक न्यू लॉन्च वॉच खरीदें सिर्फ 1,495 रुपये में, हर पल रखेगी आपके हार्ट का ख्याल" href="https://www.abplive.com/technology/amazon-deal-on-smart-watch-fastrack-reflex-beat-smart-watch-fire-boltt-noise-boat-smart-watch-under-2000-heavy-discount-on-smart-watch-2313688" target="_blank" rel="noopener">3,495 रुपये की फास्ट्रैक न्यू लॉन्च वॉच खरीदें सिर्फ 1,495 रुपये में, हर पल रखेगी आपके हार्ट का ख्याल</a></strong></p>
[ad_2]
Source link
![You are currently viewing गूगल को बताई गलती और मिल गया 18 लाख का इनाम, यहां पढ़िए आखिर क्या है बात](https://searchingit.in/wp-content/uploads/https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/bad7bf731e08b136deb0c87125a32ed61674301594231601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/zh-CN/register-person?ref=UM6SMJM3
thank u so much for supporting me