[ad_1]
Valentine’s Day : वेलेंटाइन वीक शुरू होने ही वाला है. 14 तारीख को वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) है. कई सिंगल लोग अभी तक अपने प्यार की तलाश कर रहे हैं. कई लोग डेटिंग के लिए या अपना पार्टनर तलाशने के लिए डेटिंग एप का इस्तेमाल भी करते हैं जैसे कि टिंडर और बम्बल आदि. क्या आपको पता है मार्केट में एक ऐसी एप भी मौजूद है, जो यह दावा करती है कि हम कैजुअल नहीं बल्कि सीरियस रिलेशनशिप के लिए अपनी एप को चला रहे हैं. यह एप पॉपुलर डेटिंग ऐप Aisle से जुड़ी हुई है. इसको लेकर कंपनी का कहना है कि ये उन सिंगल लोगों के लिए है जो कैजुअल डेटिंग से थक चुके हैं और अब डेप्थ में डेटिंग करने की चाह रखते हैं.
क्या है एप का नाम?
पॉपुलर डेटिंग ऐप Aisle ने Gen Z मार्केट के लिए अपने नए डेटिंग ऐप को पेश किया है. इस एप का नाम Jalebi है. आप प्लेस्टोर या एप स्टोर पर Aisle Jalebi कीवर्ड के साथ इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमनें अभी Gen Z मार्केट शब्द का इस्तमेला किया है. आगे बढ़ने से पहले इसका मतलब भी जान लेते हैं. दरअसल, साल 1995 से लेकर 2012 के बीच पैदा हुए लोगों को ‘Generation Z’ कहा जाता है, क्योंकि ये लोग एडवांस स्मार्टफोन और इंटरनेट के दौर में पैदा हुए है.
कैजुअल डेटिंग से मिलेगा अलग एक्सपीरिएंस?
कंपनी ने कहा है कि इस ऐप को सिंगल, प्रोग्रेसिव और खास तौर पर Gen Z मार्केट के लिए बनाया गया है. कंपनी का दावा किया है इससे मीनिंगफुल रिश्ते मिलेंगे, जो दूसरे डेटिंग ऐप्स पर उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने इसको Seriously Good Dating टैगलाइन के साथ प्रमोट भी किया था. हालांकि, जब हमनें इस एप के एक्सपीरियंस को जानने के लिए Quora का रुख किया तो वहां हमें कुछ अज्ञात लोगों का अलग ही एक्सपीरियंस पढ़ने को मिला.
लोगों ने बताया अपना अनुभव
Quora पर सवाल किया गया कि ‘क्या किसी ने Aisle, भारतीय मैच बनाने वाली वेबसाइट को वास्तव में इस्तेमाल किया है, यह कैसी है? इस सवाल पर एक अज्ञात यूजर ने लंबा सा जवाब देते हुए लिखा, ‘यह एक बेकार ऐप है. मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती हूं. जब मैंने इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू किया, तो मुझे एक लड़के के साथ मैच मिला. अपनी प्रोफाइल में उसने लिखा कि वो सिंगल है और वह हैदराबाद में एक IT एक्सपर्ट है. यह मेरा पहला मैच था. हमने अपने नंबरों को एक्सचेंज किया. हाल ही में हमारी चैट में मैंने उससे पूछा…क्या वह शादीशुदा है…उसने कहा कि वह सिंगल है और वर्जिन भी. हैदराबाद में एक फ्लैट का मालिक है.
News Reels
Has anyone found Aisle, the Indian match making website, really useful and worth it?
Anonymous answer: it’s an useless app. I would like to share my experience. When I started using this app, I got a match with a guy. In his profile he mentioned that he is single and he is a techie in Hyderabad. And it was the first match.
जब भी हम चैट करते थे तो वह पूछता कि क्या हम मिल सकते हैं? मैंने उसकी फेसबुक प्रोफ़ाइल और इंस्टा प्रोफ़ाइल को स्टॉक किया. मैंने उन सभी लोगों को चेक किया जो उसकी पोस्ट को लाइक किए हुए थे या उसकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे थे. उसके बाद मैंने उसके पिता की फेसबुक प्रोफाइल और कवर तस्वीर में एक परिवार की तस्वीर देखी. तस्वीर में तीन कपल थे. उसकी माँ और पिता, उसकी बहन और जीजा और वह खुद और उसकी पत्नी. फिर मैंने उसे सॉरी का मैसेज किया. उसने पूछा क्यों? मैंने कहा क्योंकि मैंने तुम्हे स्टॉक किया. फिर मैंने उसे फैमिली फोटो भेजी. उसे इस बात का रिग्रेट था कि उसने मुझे नहीं बताया कि वो शादीशुदा है, लेकिन उसे इस बात का रिग्रेट नहीं था कि वो अपनी पत्नी को धोखा दे रहा था. महिला ने आगे कहा कि प्लीज डेटिंग ऐप्स पर किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें.
Quora पर हमें एक और सवाल मिला, जिसमें लिखा था कि डेटिंग ऐप Aisle का इस्तेमाल करने का आपका अनुभव कैसा रहा? इसके जवाब में एक लड़की ने लिखा, ‘मैं बैंगलोर में रहने वाली उत्तर भारत की लड़की हूं. नेट पर ढेर सारे ad देखने के बाद मैंने Aisle ऐप इस्तेमाल करने का फैसला किया, लेकिन यह काफी बेकार अनुभव दे गया है.
What is your experience using the dating app Aisle?
Anonymous answer: I am a north indian girl living in Bangalore. I decided to use aisle app after seeing a lot of advertisements on net. But it was more than disappointing. Getting matches for a girl is no big deal. You will get lots of invites n matches easily.
नोट : हम आपको यही सलाह देते हैं कि किसी भी तरह की डेटिंग ऐप पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. भले ही एप की प्रमोशन किसी भी टैगलाइन के साथ की गई हो. किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले तथ्यों की अच्छी तरह से जांच कर लें.
यह भी पढ़ें – Google Chrome में जल्द आएगा ब्राउजिंग हिस्ट्री से जुड़ा यह फीचर, आपको इस काम में मिलेगी सुविधा
[ad_2]
Source link