[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>E-SIM: </strong>2017 में गूगल ने दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसमें ई-सिम की सुविधा दी गई. गूगल पिक्सल 2 के बाद एपल ने 2018 में आईफोन XS सीरीज में ई-सिम फैसिलिटी दी. भारत में बेहद कम ही ऐसे लोग हैं जो ई -सिम का इस्तेमाल करते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि क्या आपको फिजिकल सिम कार्ड से ई-सिम कार्ड में स्विच करना चाहिए या नहीं. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए हम यहां आपको ये बात बताएंगे. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फिजिकल से ई-सिम में कन्वर्ट करना आसान लेकिन… </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारत में जियो, एयरटेल और VI ई-सिम की सुविधा ग्राहकों को देते हैं. आप फिजिकल सिम कार्ड को ई-सिम में घर बैठे कन्वर्ट कर सकते हैं लेकिन अगर आप ई-सिम को फिजिकल सिम कार्ड में बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टेलीकॉम ऑपरेटर के निकटतम स्टोर में जाना होगा. यानी ये काम घर बैठे नहीं हो सकता. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा सुरक्षा</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आपका आईफोन कहीं गुम हो जाता है तो ई-सिम की मदद से आप अपने आईफोन को ढूंढ सकते हैं. यहां तक कि अगर आपका आईफोन स्विच ऑफ भी है तब भी आप ई-सिम की बदौलत आईफोन को ‘फाइंड माय आईफोन’ के जरिए ढूंढ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल के अंदर ई-सिम एक्टिवेट है जो तब तक डीएक्टिवेट नहीं की जा सकती जब तक फोन खोला न जाए. इसी वजह से काफी लोग आईफोन में ई-सिम का इस्तेमाल करने लगे हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>डेटा ट्रांसफर करने में परेशानी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आप एक फोन से ई-सिम का डेटा दूसरे फोन में ट्रांसफर करते हैं तो भारत में ये प्रोसेस 2 घंटे से भी ज्यादा का है. हालांकि एपल ने अपने लेटेस्ट मॉडल के लिए IOS 16 अपडेट में फास्ट डेटा ट्रांसफर की सुविधा दी है. लेकिन ये भारत में काम नहीं करता है. वहीं, अगर आप फिजिकल सिम कार्ड एक से दूसरे डिवाइस पर लेना चाहते हैं तो ये काम कुछ ही सेकंड में हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">एक और जरूरी बात ये है कि जब आप ई-सिम को एक फोन से दूसरे फोन पर ट्रांसफर करते हैं तो आपको s.m.s या ओटीपी अगले 24 घंटे तक जियो नेटवर्क पर नहीं मिलता है. इसका मतलब है कि आप 24 घंटे तक कोई भी ऐसी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते जिसमें आपको ओटीपी की आवश्यकता होती है. जैसे नेट बैंकिंग या अन्य कामकाज. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ कुछ फोन में ई-सिम की सुविधा </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारत में बेहद कम ही ऐसे स्मार्टफोन है जो ई-सिम को सपोर्ट करते हैं. इसमें गूगल, एपल, सैमसंग और मोटरोला के फोन शामिल हैं. अब ओप्पो के फोन में भी ई-सिम की सुविधा मिलती है. इन कंपनियों के कुछ ही चुनिंदा फोन पर ई-सिम की सुविधा मिलती है.</p>
<p style="text-align: justify;"> इन सभी बातों को पढ़ने के बाद ही आप अपना डिसीजन बनाएं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="धांसू फीचर्स और कम कीमत वाले Poco C55 की सेल शुरू, इस फोन की डिस्प्ले पर नहीं आएंगे स्क्रैच" href="https://www.abplive.com/technology/poco-c55-now-available-for-sale-in-india-via-flipkart-check-price-features-and-details-2346363" target="_blank" rel="noopener">धांसू फीचर्स और कम कीमत वाले Poco C55 की सेल शुरू, इस फोन की डिस्प्ले पर नहीं आएंगे स्क्रैच</a></strong></p>
[ad_2]
Source link