[ad_1]
Tempered Glass Price: ज्यादातर सभी लोग अपने स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन की लेयर देने के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगवाते हैं. कभी कभी फोन के गिरने पर ये टेम्पर्ड ग्लास भी डिस्प्ले को नहीं बचा पाते और वह टूट जाती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ये टेम्पर्ड ग्लास आपके फोन को सिर्फ स्क्रैच और हल्की-फुल्की चोट से बचा पाते हैं. ऐसा क्यों है कि इसके होते हुए भी आपके फोन की स्क्रीन टूट जाती है?100 रुपये में मिलने वाले स्क्रीन गार्ड डिस्प्ले को क्रैक होने से नहीं बचा पाते हैं. हालांकि, मार्केट में कुछ ऑप्शन ऐसे भी हैं, जो काफी महंगे होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह का टेंपर्ड ग्लास आपके फोन के लिए सही रहता है.
मार्केट में आते हैं कई तरह के Tempered Glass
स्मार्टफोन्स की स्क्रीन को प्रोटेक्शन की एक एक्स्ट्रा लेयर देने के लिए इसपर Screen Guard का इस्तेमाल किया जाता हैं. मार्केट में कई तरह के स्क्रीन गार्ड आते हैं. अगर आप किसी रोड-साइड वेंडर से इसे खरीदेंगे, तो आपको यह लगभग 50 से 100 रुपये में मिल जाता है. हालांकि, कई बार इसकी कीमत स्मार्टफोन मॉडल के हिसाब से अधिक होती है. ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की कीमत के स्क्रीन गार्ड भी मिल जायेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि एक स्क्रीन गार्ड की इतनी सारी कीमतें क्यों हैं? दरअसल, इसके पीछे एक लंबी कहानी है. वहीं एक सवाल यह भी है कि स्क्रीन गार्ड लगा होने के बाद भी डिस्प्ले क्यों टूट जाती है?
क्यों टूट जाती है स्क्रीन?
अगर आप अपने फोन की स्क्रीन को सिर्फ स्क्रैच से बचाना चाहते हैं, तो यह काम सस्ते गार्ड आसानी से कर देंगे. लेकिन बात अगर टूटने से बचाने की करें, तो इसमें यह गार्ड फेल हो जाएगा. बल्कि कई बार यह स्क्रीन के टूटने की वजह भी बन जाता है. दरअसल, मोटे स्क्रीन गार्ड से स्क्रीन और कवर के बीच का गैप खत्म हो जाता है. इसलिए जब फोन गिरता है तो इसका असर डिस्प्ले पर पड़ता है, जो शायद स्क्रीन गार्ड न होता तो कम होता.
महंगे स्क्रीन गार्ड में क्या खास होता है
दरअसल, मार्केट में मिलने वाले सस्ते टेम्पर्ड ग्लास या स्क्रीन प्रोटेक्टर फोन की स्क्रीन की सिर्फ स्क्रैच से ही बचा पाते हैं. ये गार्ड फोन के गिरने पर उसकी सुरक्षा नहीं कर पाते हैं. अगर गिरने के बाद स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटती नहीं है, तो आप इसे किस्मत ही समझिए. वहीं जो गार्ड 1000-2000 रुपये की कीमत तक के होते हैं, वो आपकी स्क्रीन को अच्छे से प्रोटेक्ट कर सकते हैं. इनको तैयार करने में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. इनका डिजाइन भी ऐसा होता है कि फोन के गिरने पर स्क्रीन पर डायरेक्ट प्रेशर नहीं आता है. वहीं इनमें नॉर्मल से काफी अलग तरह का ग्लास इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि इनकी कीमत भी नॉर्मल से ज्यादा होती है.
News Reels
यह भी पढ़ें –
Google Meet ने 2 नए फीचर्स को किया शामिल, अब मीटिंग में इस काम में मिलेगी काफी मदद
[ad_2]
Source link
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/bg/register-person?ref=T7KCZASX