क्या आप भी ऐप अपडेट को कर देते हैं इग्नोर..? यह आदत काफी नुकसान कर सकती है, जानिए कैसे

क्या आप भी ऐप अपडेट को कर देते हैं इग्नोर..? यह आदत काफी नुकसान कर सकती है, जानिए कैसे

[ad_1]

App Update: हम सभी अपने स्मार्टफोन पर कई तरह की एप का इस्तेमाल करते हैं. ये एप ही हमारे कामों को आसान बनाती हैं. ऐसे में, हमें फोन में कई तरह की ऐप्स को इंस्टॉल करना पड़ता है. हर काम के लिए एक अलग एप होती है. समय -समय पर इन ऐप्स के अपडेट भी आते रहते हैं. कभी- कभी तो अपडेट न करने पर एप ठीक से काम ही नहीं करती है. देखा गया है कि कई लोग एप अपडेट आने पर एप को अपडेट नहीं करते हैं. लोग एप अपडेट्स को नजर अंदाज कर देते हैं, एप बार-बार रिमाइंड भी कराता है, लेकिन लोग एप को अपडेट नहीं करते हैं. अगर आप भी एप अपडेट को नजरंदाज करते हैं तो आपको यह जबर जरूर पढ़नी चाहिए.. 

इस सबके बीच कई सवाल पैदा होते हैं. जैसे कि एप अपडेट्स क्या होते हैं, एप को बार-बार अपडेट करने की जरूरत क्यों पड़ती है. आइए इस तरह के सवालों के जवाब  आज इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं. 
   
क्या है एप अपडेट?
एप अपडेट सिक्योरिटी पैच को खत्म करते हैं. इतना ही नहीं, ये आपके फोन से मैलवेयर को खत्म करते हैं और बग्स को भी दूर करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि मोबाइल ऐप को एक ही बारी में पूरा तैयार नहीं किया जाता है, बल्कि इसके बनने का प्रोसेस अपडेट के जरिए हमेशा चलता रहता है. ऐसे में, अगर आप अपनी एप में सुधार और सिक्योरिटी चाहते हैं तो अपडेट काफी जरूरी हो जाते हैं. 

अपडेट से मिलते हैं कई फीचर्स
एप अपडेट से न सिर्फ बग्स को दूर किया जाता है, बल्कि एप में नए फीचर्स को भी जोड़ा जाता है. इसके साथ ही जरूरी बदलाव भी होते हैं. आपके गौर किया होगा कि कभी -कभी किसी एप को अपडेट करने पर उसका डिजाइन बदल जाता है, या नए फीचर एड हो जाते हैं. 

अपडेट से दूर होती हैं खामियां
अगर किसी ऐप को डेवलप करते समय कोई कमी रह जाती है तो उस कमी को अपडेट के जरिए ही दूर किया जाता है. यही वजह है कि ऐप बनाने वाली कंपनी समय-समय पर अपडेट जारी करती है. इसके अलावा, अपडेट ऐप के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी लेकर आता है. ऐसे मे, आपको अपने ऐप को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए.

live reels
News Reels

यह भी पढ़ें – अपने फोन पर ही देख लेंगे ‘Pathaan’, रिलीज होने वाले ओटीटी प्लेटफार्म पर फ्री में एक महीने देख सकेंगे

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. Prihlásení na binance

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply