You are currently viewing किसी से करनी है प्राइवेट बात तो आईफोन के इस फीचर का करें इस्तेमाल

किसी से करनी है प्राइवेट बात तो आईफोन के इस फीचर का करें इस्तेमाल

[ad_1]

एप्पल के आईफोन को यूंही प्रीमियम कैटेगरी में नहीं रखा गया है. एप्पल अपने आईफोन के जरिए ग्राहकों को कई ऐसे यूनीक फीचर देता है जो दूसरे किसी स्मार्टफोन में नहीं मिलते. ऐसा ही एक फीचर आईफोन के आई मैसेज ऐप में मौजूद है. अगर आप सालों से आईफोन यूज कर रहे हैं और एप्पल के इस खास फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो फिर आपको आज बेहद बुरा लगने वाला है.

क्योंकि ये फीचर बड़े काम का है और इससे आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रख सकते हैं. दरअसल, एप्पल आई मैसेज पर ‘इनविजिबल इंक’ (invisible ink)  नाम का एक फीचर लोगों को प्रदान करता है जिससे वे इनविजिबल मैसेज अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. आप चाहे तो टेक्स्ट को एनिमेट भी कर सकते हैं. जानिए इस फीचर को आप कैसे यूज कर सकते हैं.

प्राइवेसी बनाएं रखने के लिए ये फीचर है बेस्ट

आई मैसेज ऐप का इस्तेमाल कर आईओएस यूजर्स एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं. जिस तरह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स होते हैं ठीक उसी प्रकार एप्पल का ये एक मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप पर आपको कई आकर्षक और यूनीक फीचर मिलते हैं जिससे बातचीत करना और रोमांचक हो जाता है. इसी में से एक फीचर ‘इनविजिबल इंक’ का भी है जिसके माध्यम से आप इनविजिबल मैसेज दूसरे आईओएस यूजर को भेज सकते हैं. ध्यान दें, इनविजिबल मैसेज आप केवल आईओएस यूजर को ही भेज सकते हैं और वही इसे देख सकता है. ऐसे लोग जिन्हें मैसेज के वक़्त प्राइवेसी चाहिए होती है या वे नहीं चाहते कि कोई तीसरा उनके मैसेज पढ़े, उनके लिए आई मैसेज का ये फीचर शानदार है.

live reels News Reels

इस तरह भेजी इनविजिबल मैसेज

-सबसे पहले आप आई मैसेज को खोलें और जिस भी व्यक्ति को आप इनविजिबल मैसेज भेजना चाहते हैं उसे टैप करें और मैसेज लिखें. 
-अब यहां आपको एक ऊपर की ओर बना हुआ ‘ऐरो मार्क’ दिखेगा जिसे आपको देर तक दबाए रखना है. ये ऐरो मार्क आपको तभी दिखेगा जब आप चैट बॉक्स पर कुछ लिखना शुरु करेंगे या कोई इमोजी रखेंगे. मतलब बॉक्स में कुछ मैसेज जरूर होना चाहिए.  
-जब आप देर तक इस ऑप्शन को टैप करके रखेंगे तो आपको एक ग्रे डॉट दिखाई देगा. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना मैसेज कुछ अलग प्रकार का दिखने लगेगा. यहां आपको कई ऑप्शन भी दिखेंगे जिसमें से आपको एक को चुनना होगा. जिस ऑप्शन को आप चुनेंगे, मैसेज उस हिसाब से इनविजिबल हो जाएगा. 
–  फिर आपको अपवर्ड एरो पर क्लिक करना है जिससे ये मैसेज डिलीवर हो जाएगा. जैसे ही आप सेंड बटन पर क्लिक करेंगे तो मैसेज इनविजिबल हो जाएगा. इस स्थिति में अगर कोई व्यक्ति आपकी चैट्स देखता भी है तो उसे कुछ समझ नहीं आएगा क्योकि मैसेज का टेक्स्ट बदल जाता है. ये फीचर आपकी प्राइवेसी को और बेहतर बनाता है.

यह भी पढें: जानिए क्या होता है प्रॉक्सी सर्वर, जिससे इंटरनेट बंद होने पर भी काम चल जाता है

[ad_2]

Source link

Leave a Reply