You are currently viewing कल दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करेगी वीवो, नया फोन लेने की सोच रहे लोग जरूर जान लें स्पेक्स

कल दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करेगी वीवो, नया फोन लेने की सोच रहे लोग जरूर जान लें स्पेक्स

[ad_1]

Vivo X90 Series Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में कल दो और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने vivo t2 5G सीरीज भारत में लॉन्च की थी. अब कंपनी X90 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है जो होम मार्किट यानि चीन में पहले ही लॉन्च ही चुकी है. इस सीरीज के तहत चीन में तीन स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च किए हैं जिसमें Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus शामिल है. हालांकि भारत में केवल दो ही स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर है जिसमें Vivo X90 और Vivo X90 Pro है. जानिए दोनों स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे.

इतनी हो सकती है कीमत

कंपनी Vivo X90 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें 8/128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 12/256 वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये हो सकती है. Vivo X90 Pro को कंपनी 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 84,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर इस विषय में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

स्पेक्स

Vivo X90 और Vivo X90 Pro में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट पर काम करेंगे. कैमरा की बात करें तो Vivo X90 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का सोनी IMX866 मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो लेंस होगा. इसी तरह Vivo X90 Pro में भी आपको तीन कैमरा मिलेंगे जिसमें 50MP का सोनी IMX989  प्राइमरी सेंसर, 50MP का पोट्रेट लेंस और12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. दोनों ही स्मार्टफोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा.

Vivo X90 में 4810 और Vivo X90 Pro में 4870 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. टॉप एंड वेरिएंट 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.   

28 अप्रैल को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन

28 अप्रैल को एक सस्ता फोन इन्फिनिक्स लॉन्च करेगा. इसमें आपको 4GB का तक रैम सपोर्ट और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. स्मार्टफोन को आप चार कलर में खरीद पाएंगे और सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी रियर साइड पर मिलेगा. 

यह भी पढ़ें

Tecno Phantom V Fold 5G को 27 अप्रैल तक प्री-बुक कर सकते हैं आप, 10 लकी कस्टमर्स को मिलेगा ये गिफ्ट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply