[ad_1]
Infinix Zero 5G 2023: हर कोई चाहता है कि उसे कम कीमत में ऐसा स्मार्टफोन मिल जाए जिसमें अच्छी रैम, दमदार बैटरी, शानदार कैमरा और बढ़िया फीचर्स हों. अगर आप भी ऐसे स्मार्टफोन की चाह रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, इंफिनिक्स ने अपने दो बजट स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 सीरीज लॉन्च की है. जानिए इस सीरीज की खासियत क्या है.
Get ready to unlock a whole new world of power and style, with the all new Infinix ZERO 5G 2023 Series.
Sales start 11th Feb, 12 noon, only on @flipkart 🔥
Click here to know more: https://t.co/Bt4g9xrTRa#Zero5G2023 #PowerToChangeTheFuture pic.twitter.com/GBFuRPhe8l
— Infinix India (@InfinixIndia) February 4, 2023
News Reels
2 सस्ते फोन किए लॉन्च
इंफिनिक्स ने बीते दिन बाजार में इंफिनिक्स जीरो 5जी 2023 (Infinix Zero 5G 2023) और इंफिनिक्स जीरो 5जी 2023 टर्बो (Infinix Zero 5G 2023 Turbo) स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इन दोनों ही स्मार्ट फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. कीमत ही बात करें तो इंफिनिक्स के बेस मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है जबकि टॉप एंड मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है. इन दोनों ही स्मार्टफोन को आप 11 फरवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे.
स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स जीरो 5G 2023 और इंफिनिक्स जीरो 5G 2023 टर्बो, दोनों एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इंफिनिक्स जीरो 5जी 2023 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5जी एसओसी पर काम करता है जबकि इंफिनिक्स जीरो 5G 2023 टर्बो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G चिपसेट पर काम करता है. दोनों स्मार्टफोन में आपको 8GB की रैम मिलती है जिसे आप 13 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
THE SHOWSTOPPER HAS MADE AN ENTRANCE!
The Infinix ZERO 5G 2023, the fastest smartphone in the segment* is finally here!
Sale starts 11th Feb, 12 Noon.
Know more: https://t.co/r0EsDddN0W#ZERO5G2023Turbo #PowerToChangeTheFuture pic.twitter.com/zHEbzZmqfP
— Infinix India (@InfinixIndia) February 4, 2023
इन दोनों स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरा के लिहाज से देखें तो दोनों स्मार्टफोन में आपको रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा हैं. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
सस्ते में मिल रहे ये स्मार्टफोन
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप सैमसंग गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन को 16,999 रुपये, सैमसंग गैलेक्सी A23 5जी को 22,999 रुपये और रेडमी A1 को 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर आपको 30 से 32% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 7 फरवरी को लॉन्च होगा Oneplus 11 5G, फोन में 5 साल तक मिलेगी ये खास सुविधा
[ad_2]
Source link