[ad_1]
स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर (Honor) तीन साल बाद भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने जा रहा है. रियलमी के पूर्व सीईओ माधव शेठ (Madhav Sheth) ने भी इस वेंचर में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. ऑनर टेक इंडिया (Honor Tech India) ने आधिकारिक तौर पर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में फिर से प्रवेश करने का इरादा घोषित कर दिया है. इससे अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कंपनी भारत में दोबारा दस्तक देने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी भारत में ऑनर 90 स्मार्टफोन के साथ भारत में शुरुआत कर सकती है.
माधव सेठ का ट्वीट
खबर के मुताबिक, ऑनर ने इसी महीने की शुरुआत में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी वापसी के संकेत दे दिए थे. कंपनी तीन साल से ज्यादा के समय के बाद देश में अपने शुरुआती डिवाइस पर से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है. माधव शेठ के एक ट्वीट से पता चलता है कि हॉनर स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे इस अविश्वसनीय यात्रा में हमारे साथ शामिल हों क्योंकि हम ऑनर टेक के साथ भविष्य को सशक्त बनाते हैं.
ऑनर 90 मॉडल भारत में कंपनी का पहला डिवाइस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में ऑनर ने हुआवेई से अलग होने के तुरंत बाद भारत से अपना ऑपरेशन वापस ले लिया था. इस बीच भारत में कंपनी के पोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर पीएसएवी ग्लोबल ने भूमिका निभाई. बीते तीन सालों में ऑनर ब्रांड के तहत वियरेबल्स, टैबलेट और लैपटॉप पेश किए गए. खबर के मुताबिक, ऑनर 90 (Honor 90) मॉडल भारत में पेश होने वाला ब्रांड का पहला नया डिवाइस होने की संभावना है.
ऑनर 90 का सीधा मुकाबला
पॉपुलर यूट्यूब पर्सनालिटी गौरव चौधरी, जिन्हें टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है, ने संकेत दिया है कि भारतीय ग्राहकों के लिए ऑनर 90 (Honor 90) का अनावरण सितंबर में हो सकता है. फिलहाल, भारत में स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है. इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Doogee V Max, Blackview BL8800 Pro, Google Pixel 7 5G, iQOO 9T 5G 256GB, OnePlus 7 Pro 256GB, Samsung Galaxy Note 9, Apple iPhone 12, OnePlus 11 और अन्य स्मार्टफोन से होगा.
यह भी पढ़ें
माइक्रोवेव ओवन में खाना आखिर कैसे पक जाता है इंस्टैंट, समझिए क्या है टेक्नोलॉजी
[ad_2]
Source link