[ad_1]
Keyboard Cleaning: गैजेट आज हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. लैपटॉप ओर डेस्कटॉप के बिना न दफ्तरों में कामकाज संभव है और न घर में. लैपटॉप ओर डेस्कटॉप पर कुछ भी टाइप करने के लिए हम कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. कीबोर्ड को साफ रखना भी बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आप इसकी सफाई नहीं करते हैं तो इससे आपका कीबोर्ड तो खराब होगा ही साथ ही आप कई बीमारी का भी शिकार हो सकते हैं. जी हां, 2018 में की गई एक रिसर्च में 25 कीबोर्ड और 25 सेलफोन टेस्ट किए गए. इस टेस्ट में रिसर्चर्स ने पाया कि करीब 96% कीबोर्ड ऐसे थे जिसमें बीमार करने वाले बैक्टीरिया (Bacillus और staphylococci ) मौजूद थे.
दरअसल, जब हम लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करते हैं तो कीबोर्ड में धूल जमते रहती है या कई बार तो खाने पीने का सामान भी इसमें गिर जाता है और फिर ये कीबोर्ड में इकट्ठा होते रहता है. इससे फिर कुछ छोटे बैक्टीरिया इसमें पनप जाते हैं जो हमारे हाथों के संपर्क में आकर शरीर में जा सकते हैं. विशेषकर इंफेक्शन और सर्दी-जुखाम का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने कीबोर्ड की सफाई घर पर नियमित तौर पर करते रहें.
इस तरह करें कीबोर्ड की सफाई
कीबोर्ड की सफाई करने के लिए आप एक सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला छोटा ब्रश लें. इसके अलावा स्क्रीन वाइप, माइक्रोफाइबर क्लॉथ और 1 कैन कंप्रेस्ड एयर या आप चाहे तो ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
-कीबोर्ड को साफ करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप को बंद कर दें और प्लग से भी निकाल दें.
-लैपटॉप या डेस्कटॉप के कीबोर्ड को हाथ में पकड़े और इसको हल्का हिलाएं ताकि इसके अंदर अगर कोई मोटा पार्टिकल जमा है तो वो निकल सके.
-अब ब्रश की मदद से कीबोर्ड की सफाई करें और फिर एयर कंप्रेसर की मदद से कीबोर्ड के अंदर मौजूद गंदगी को फिर साफ करें.
-बटन से जो भी गंदगी बाहर निकली है उसे स्क्रीन वाइफ या माइक्रोफाइबर कपड़े के जरिए हल्के-हल्के से हटाए.
News Reels
ध्यान रखें, लैपटॉप या कीबोर्ड को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से ड्राई कर लें. ऐसा न हो कि इसमें किसी भी प्रकार का लिक्विड या पानी जमा हो. दरअसल, कई लोग कीबोर्ड को साफ करने के लिए बाजर में आने वाले अलग-अलग लिक्विड का भी इस्तेमाल करते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप तभी लैपटॉप को ऑन करें जब ये अच्छे से सूख जाएं.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में सीखिए! आईफोन की वॉट्सएप में डॉक्यूमेंट्स की फॉर्म में फोटो या वीडियो भेजने का तरीका
[ad_2]
Source link