You are currently viewing एपल के लेटेस्ट मॉडल पर मिल रहा 10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

एपल के लेटेस्ट मॉडल पर मिल रहा 10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

[ad_1]

iPhone 14 Plus: अगर आप अपने या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए iPhone 14 Plus खरीदने की सोच रहे हैं तो ये समय एकदम परफेक्ट है. दरअसल, आप आईफोन के लेटेस्ट मॉडल पर 10,000 रुपये से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट जियो मार्ट पर iPhone 14 Plus के 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को बिक्री के लिए 78,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. वैसे इस मोबाइल फोन की कीमत बाजार में 89,900 रुपये है. इसके अलावा ग्राहकों को बैंक ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है. अगर आप iPhone 14 Plus को बैंक ऑफ बरोड़ा कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा. इसी तरह आईफोन 13 के 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट पर भी 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

स्पेक्स

iPhone 14 और iPhone 14 Plus में सबसे बड़ा डिफरेंस डिस्प्ले साइज का है. iPhone 14 Plus में 6.7 इंच लिक्विड रेटीना डिस्पले मिलती है. स्मार्टफोन a15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है. मोबाइल फोन में आपको डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा हैं. वही, फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. अगर आप  iPhone 14 Plus की कीमत फ्लिपकार्ट पर चेक करते हैं तो ये मॉडल वहां 80,999 रुपये में मिल रहा है. 

1 मार्च को लांच होगा Vivo v27 सीरीज

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 1 मार्च को भारत में अपने तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e को लॉन्च करेगी. इन तीनों स्मार्टफोन में आपको 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक ये सीरीज 30,000 रुपये के आसपास लॉन्च हो सकती है. इस सीरीज के बेस वैरिएंट में आपको मीडियाटेक Dimensity 7200 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है जबकि टॉप एंड वैरिएंट यानि V27 प्रो में मीडियाटेक Dimensity 8200 चिपसेट के मिलने की बात कही जा रही है. आप कंपनी के लॉन्च इवेंट को Vivo के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 2 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई 5 लग्जरी स्मार्टवॉच, ढाई लाख तक जाती है कीमत, ये हैं फीचर्स

live reels News Reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply