उबर ने भारत में किया ग्रुप राइड अनाउंस, जानें आप कैसे कर सकेंगे सवारी

उबर ने भारत में किया ग्रुप राइड अनाउंस, जानें आप कैसे कर सकेंगे सवारी

[ad_1]

ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने भारत में एक नई सुविधा ग्रुप राइड (Uber group ride) की अनाउंसमेंट की है. इसके तहत एक शेयरिंग डेस्टिनेशन पर जाने पर मैक्सिमम तीन फ्रेंड्स के साथ राइड शेयर करने की परमिशन मिलती है. ग्रुप पैसेंजर यूजर्स को अपने किराए का 30 प्रतिशत तक बचाने का ऑप्शन उपलब्ध करेगी. नई सुविधा यूजर्स को मैसेजिंग ऐप्स के जरिये सवारी का डिटेल्स शेयर करके अपने दोस्तों को उबर सवारी में जोड़ने की परमिशन देगी. यात्रा में शामिल होने पर, दोस्तों के पास अपने खुद के पिकअप लोकेशन जोड़ने का ऑप्शन होगा, जो सवारी के साथ अपडेट हो जाएगा.

ज्यादा बचत का मिलेगा ऑप्शन

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, उबर इंडिया (Uber India) के सेंट्रल ऑपरेशंस के निदेशक नितीश भूषण ने एक बयान में कहा कि ग्रुप राइड के साथ हम ग्राहकों को उन लोगों के साथ सवारी करते समय ज्यादा बचत करने का ऑप्शन दे रहे हैं, जिन्हें वे जानते हैं. राइडर न सिर्फ पैसे बचाते हैं और एक साथ कम्बाइंड डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं, बल्कि वे सड़क पर गाड़ियों को कम करने का अच्छा काम भी करते हैं.

राइड बुक करना समझ लें

खबर के मुताबिक, उबर (Uber) ने कहा कि इस सुविधा का मकसद प्राइवेट गाड़ियों की जरूरत को कम करके सड़कों पर भीड़ कम करना भी है, जब दोस्तों या सहकर्मियों या रिश्तेदारों के ग्रुप एक ही डेस्टिनेशन की ओर जा रहे हों. इसमें कहा गया है कि ग्रुप राइड (Uber group ride) बुक करने के लिए, यूजर्स को अपडेटेड उबर ऐप में ग्रुप राइड (Uber group ride) आइकन पर टैप करना होगा, फिर ग्रुप राइड के लिए रिक्वेस्ट शुरू करना होगा और ऐप में बुकिंग डिटेल की समीक्षा करनी होगी. फिर, दोस्तों को सफर का लिंक भेजकर यात्रा में शामिल होने के लिए इनवाइट करें, फिर दोस्तों को अपने खुद के स्टॉप जोड़ने की परमिशन दें.

कंपनी के मुताबिक, नया ग्रुप राइड फीचर यह सुनिश्चित करता है कि ड्राइवर की कमाई पर निगेटिव असर न पड़े, क्योंकि उन्हें उनके द्वारा लिए गए रूट के मुताबिक उतनी ही राशि मिलती रहेगी, जितनी उन्हें उबर गो या उबर प्रीमियर राइड में मिलती है.

यह भी पढ़ें

व्हाट्सऐप iOS पर वीडियो मैसेज सुविधा कर रहा शुरू, इंस्टैंट रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply