[ad_1]
<p>वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर ये लोगों का सबसे पसंदीदा ऐप है. मेटा ने इस साल वॉट्सऐप में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए. यूजर्स की प्राइवेसी हो या फिर बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस, यहां तक कि ग्रुप्स को लेकर भी मेटा ने कई बड़े बदलाव एप्लीकेशन में किए. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि इस साल मेटा ने वॉट्सऐप में क्या बड़े बदलाव किए. इन बदलावों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए क्योंकि डिजिटलाइजेशन के इस दौर में ये बड़े काम के हैं.</p>
<p><strong>प्राइवेसी को किया और बेहतर</strong></p>
<p>इस साल वॉट्सऐप ने लोगों की प्राइवेसी को और बेहतर बनाया और कई फीचर ऐड किए.</p>
<p>- सबसे पहला अपनी ऑनलाइन स्थिति को छुपाना. इस फीचर के तहत यूजर अब ये तय कर सकते हैं कि उनकी ऑनलाइन स्थिति कौन-कौन देख सकता है.<br />-दूसरा बड़ा बदलाव प्राइवेसी में ये किया गया कि अब अगर कोई व्यक्ति किसी ग्रुप से एग्जिट होता है तो इसका नोटिफिकेशन या जानकारी केवल ग्रुप एडमिन को जाएगी न कि सभी लोगों को. <br />-अनडू का ऑप्शन: पहले अगर आप किसी को गलत मैसेज या किसी ग्रुप में गलत मैसेज भेज देते थे और गलती से उसे डिलीट फॉर एवरीवन के बजाय डिलीट फॉर मी कर देते थे तो आपके पास इस मैसेज को वापस लाने का ऑप्शन नहीं था लेकिन, अब नए फीचर के तहत आप 5 सेकंड के भीतर इस मैसेज को अनडू कर सकते हैं. यानि ये मैसेज वापस आ जाएगा. </p>
<p><strong>कम्युनिटी फीचर</strong></p>
<p>-इस फीचर के तहत स्कूल, कॉलेज, बिजनेस आदि सभी अपने अलग-अलग ग्रुप को एक कॉमन ग्रुप में ला सकते हैं और एक ही ग्रुप पर बातचीत कर सकते हैं. ये फीचर एडमिन को अनाउंसमेंट ग्रुप या किसी टॉपिक के लिए सब- ग्रुप बनाने की भी सहूलियत देता है.</p>
<p>-मेटा ने वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड होने वाले लोगों की संख्या 256 से बढ़ाकर 1024 कर दी है. इसके साथ ही चैट पोल का ऑप्शन भी ऐडउप किया गया है. इस ऑप्शन के जरिए आप ग्रुप में किसी भी विषय पर लोगों की राय आसानी से जान सकते हैं.</p>
<p><strong>वॉइस एंड वीडियो कॉल</strong></p>
<p>-सबसे महत्वपूर्ण बदलाव वॉट्सऐप ने इस साल ये किया है कि अब वीडियो कॉल पर 8 के बजाय लोग 32 लोगों को ऐड कर सकते हैं. वीडियो कॉल के दौरान ही आप किसी पार्टिसिपेंट को म्यूट या उससे अलग से बातचीत भी कर सकते हैं.<br />-कॉलिंग लिंक के माध्यम से आप लोगों को ग्रुप कॉल के लिए इनवाइट कर सकते हैं<br />-अगर आप किसी को वॉइस मैसेज भेज रहे हैं और तभी आपको कोई जरूरी कॉल या मैसेज का रिप्लाई करना है तो आप वॉइस मैसेज को पॉज करके जरूरी काम कर सकते हैं और फिर वापस चैट विंडो में आकर वॉइस मैसेज को कंटिन्यू करके पूरा मैसेज बिना खोए रिकॉर्ड कर सकते हैं. पहले अगर आप ऐसा करते थे तो रिकॉर्ड किया हुआ मैसेज चैट विंडो से बाहर आते हो डिलीट हो जाता था. इसके साथ ही आप पूरा वॉइस मैसेज भेजने से पहले इसे सुन भी सकते हैं.<br />-वॉइस मैसेज की स्पीड को भी 1.5x से 2x तक बढ़ा दिया गया है.</p>
<p><strong>नए एक्सप्रेशन</strong></p>
<p>-अपने आपको दूसरों के बीच बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करने के लिए मेटा ने इस साल कई नए तरह के इमोजी वॉट्सऐप में शामिल किए हैं. आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर के बजाय अवतार का भी इस्तेमाल कर कस्टम प्रोफाइल लगा सकते हैं.<br />- अब अगर कोई व्यक्ति आपके कांटेक्ट में स्टेटस लगाता है तो इस बात की जानकारी आपको उसके प्रोफाइल पर बन रहे हरे सर्कल से पता लग जाती है. पहले इसके लिए आपको अलग से स्टेटस कॉलम में जाना होता था.<br />-वॉट्सऐप ने इस साल मैसेज योरसेल्फ का फीचर भी ऐड किया. <br />-पहले इस एप्लीकेशन पर केवल 100MB तक की फाइल शेयर की जा सकती थी जो अब बढ़ाकर 2GB तक मेटा ने कर दी है.<br /> -अब यूजर्स एंड्रॉयड से अपना वॉट्सऐप डाटा आईओएस और आईओएस से एंड्रॉयड पर आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं.</p>
<p>मेटा लगातार वॉट्सऐप में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहा है जिससे यूजर्स का अनुभव ऐप बेहतर हो सके.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="घर की साफ-सफाई के लिये जादूगर हैं ये, जानिये सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर के बारे में" href="https://www.abplive.com/lifestyle/amazon-offer-on-robot-vacuum-mi-black-decker-ecovacs-ilife-robot-vacuum-mop-robot-vacuum-best-brand-robot-vacuum-under-20000-2289367" target="_blank" rel="noopener">घर की साफ-सफाई के लिये जादूगर हैं ये, जानिये सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर के बारे में</a></strong></p>
[ad_2]
Source link