[ad_1]
Notepad: चार कर्मचारियों का कोई छोटा ऑफिस हो या हजारों कर्मचारियों से भरा बड़ा दफ्तर, हर जगह लैपटॉप और डेस्कटॉप में काम किया जाता है. ऑफिस हो या घर, लैपटॉप और डेक्सटॉप में जिस एक ऐप का इस्तेमाल खूब किया जाता है वो है नोटपैड (Notepad). कोई जरूरी अपडेट हो, बिलिंग का काम हो या किसी को कोई महत्वपूर्ण नोटिस देना हो, नोटपैड का इस्तेमाल खूब किया जाता है. केवल व्यवसायिक तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है बल्कि निजी काम और पढ़ाई-लिखाई के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी नोटपैड का इस्तेमाल ऑफिस में खूब करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, इसमें जल्द एक नया अपडेट आने वाला है जो आपको काम करने में और सहूलियत देगा.
नोटपैड में आने वाले इस अपडेट के बारे में जानकारी कंपनी ने नहीं दी है बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के एक कर्मचारी ने गलती से विंडो 11 के नोटपैड में आने वाले फीचर अपडेट के बारे एक ट्वीट किया था. जैसे ही कर्मचारी ने ट्वीट किया तो ये तुरंत वायरल हो गया और अलग-अलग न्यूज़ वेबसाइट ने समय रहते इसे पकड़ लिया. कर्मचारी जब तक ट्वीट को हटाता तब तक लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे और अभी ये इंटरनेट पर छाया हुआ है.
अब नोटपैड में मिलेगी ये सुविधा
नए अपडेट में अब लोगों को नोटपैड में ‘टैब’ की सुविधा मिलेगी. जिस तरह वेब ब्राउज़र पर जब आप लॉग-इन करते हैं और अलग-अलग टैब ओपन कर पाते हैं ठीक उसी तरह नोटपैड में भी आप अलग-अलग टैब एक समय पर खोल पाएंगे. यानी आप एक ही समय पर कई टैब पर काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार नोटपैड को खोलने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप पर ‘टैब’ टॉप पर अरेंज होंगे और कई फाइल्स सिंगल विंडो में ओपन होंगी.
News Reels
विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में एक अपडेट के साथ कंपनी इसे लांच कर सकती है. ऊपर तस्वीर में भी आप देख सकते हैं कि उसमें कॉन्फिडेंशियल रिमार्क लिखा गया है. यानी ये अभी डेवलपिंग स्टेज में है और कंपनी के अलावा सभी के लिए गुप्त है.
पहले भी की थी टेस्टिंग
बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 में भी नोटपैड ऐप में ‘टैब’ की टेस्टिंग शुरू की थी. उस समय कम्पनी ने इस फीचर को टैब की बजाय सेट्स का नाम दिया था लेकिन फिर इसे कैंसिल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: सर्दी में बार-बार गर्म हो रहा है फोन… तो थोड़ा संभलकर! कहीं आपका बैंक अकाउंट ना हो जाए खाली?
[ad_2]
Source link