You are currently viewing आपकी मर्जी के बिना नहीं पढ़ेगा कोई आपका PDF, जानिए PDF Document को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना

आपकी मर्जी के बिना नहीं पढ़ेगा कोई आपका PDF, जानिए PDF Document को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना

[ad_1]

Protect PDF Document: हमारे कई ऐसे डॉक्यूमेंट होते हैं, जिनकी प्राइवेसी रखना जरूरी हो जाता है. अब ऐसे में डर भी रहता है कि कहीं कोई इन्हें ओपन न कर ले. अब अगर आपके पास एक प्राइवेट लैपटॉप या सिस्टम है तो बात ही अलग है, लेकिन अगर नहीं है तो अपने महत्वपूर्ण पीडीएफ डॉक्यूमेंट/फ़ाइल सुरक्षित और प्राइवेट रखने में काफी दिक्कत होती है. प्राइवेट लैपटॉप और सिस्टम वालो के साथ भी कभी कभी ऐसा होता है कि अपना लैपटॉप परिवार के किसी सदस्य या मित्र के साथ शेयर करना पड़ जाता है. ऐसे में, अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट कोई पढ़ें तो यहां हम आपको उन्हे प्रोटेक्ट करने का तरीका बताने जा रहे हैं. 

PDF को पासवर्ड से कैसे प्रोटेक्ट करें?
अगर आप Adobe का इस्तेमाल करते है तो इसमें एक पैड टूल है जो आपके पीडीएफ को पासवर्ड से सिक्योर कर सकता है. इस टूल को Adobe Acrobat कहते हैं. इससे अलग, आप फ्री में भी अपने PDF को पासवर्ड से सिक्योर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अपनी पीडीएफ फाइल को Word Document में कन्वर्ट करना होगा. इसके लिए आप ऑनलाइन OCR टूल का उपयोग कर सकते हैं. 

PDF को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

  • आपको Word डॉक्यूमेंट के बाई ओर ऊपर File के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Save As के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको उस फोल्डर को चुनना है जहाँ आप अपनी पासवर्ड से प्रोटेक्टेड पीडीएफ को Save करना चाहते हैं.
  • फिर Save as type के सामने drop down  ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Drop Down लिस्ट से आपको PDF का चयन करना है
  • PDF चुनने के बाद आपको “Option” के बॉक्स पर क्लिक करना है
  • इसके बाद नीचे “Encrypt the document with a password” पर Click करना है.
  • अब यहाँ आपको अपना पासवर्ड एंटर करना है जो लंबाई में 6 से 32 कैरेक्टर का होना चाहिए.
  • इतना करते ही आपकी फ़ाइल PDF में Save हो जाएगी, जिसे ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा.

यह भी पढ़ें-

live reels News Reels

SIM कार्ड की फुल फॉर्म क्या है? दो मोबाइल के बीच कॉल कैसे होती है?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply