You are currently viewing आपका कंप्यूटर या डेस्कटॉप चाहता है कि ये बातें आपको जरूर पता हों

आपका कंप्यूटर या डेस्कटॉप चाहता है कि ये बातें आपको जरूर पता हों

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Computer and Laptop Care: </strong>आज गैजेट्स पर हमारी डिपेंडेंसी बढ़ गई है. स्कूल में पढ़ाई हो, दफ्तर में काम हो या घर में मनोरंजन, सब कुछ आज अलग-अलग गैजेट्स के माध्यम से किया जाता है. लैपटॉप ओर डेस्कटॉप तो आज सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. विशेषकर कॉरपोरेट में काम कर रहे लोगों के लिए ये उनकी रोजी-रोटी के बराबर है.</p>
<p style="text-align: justify;">आप सभी हर दिन लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अलग-अलग काम करते होंगे. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आपका लैपटॉप या डेस्कटॉप चाहता है कि आपको पता हो. यानी लैपटॉप और डेस्कटॉप की सेहत अच्छी रही और ये लंबे समय तक बिना रुकावट के काम करें इसके लिए कुछ जरूरी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्मार्ट यूजर ऐसे बन सकते हैं आप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आज जमाना हार्ड वर्क का नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क का है. स्मार्ट वर्क करके लोगों ने हार्ड वर्क के आइडिया को फ्लॉप कर दिया है. लैपटॉप और डेस्कटॉप चलाते वक्त भी आज आपको स्मार्ट यूजर बनना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप स्मार्ट यूजर होंगे तो अपने लैपटॉप ओर डेस्कटॉप का ख्याल बेहतर तरीके से रख पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">-भले ही लैपटॉप में ‘लैप’ शब्द का इस्तेमाल होता हो लेकिन इसे कभी भी अपनी जांघों, तकिए &nbsp;के साथ या सॉफ्ट सरफेस पर रखकर इस्तेमाल न करें क्योंकि ऐसा करना एयर फ्लो को रोकता है जिससे लैपटॉप में हीट पैदा होती है और फिर ये स्लो काम करने लगता है. कई बार जब ये ज्यादा हीट-उप हो जाते हैं तो ये फट भी सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">-अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप को कभी भी डायरेक्ट सॉकेट पर लगाकर न रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि जब पावर अप-डाउन होती है तो आपके लैपटॉप पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि हमेशा Surge Protector के जरिए अपने लैपटॉप को सॉकेट से कनेक्ट करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">- लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम हो जाने के बाद इन्हें शटडाउन जरूर करें. अगर आप स्लिप मोड में इसे रखते हैं तो ये लगातार बैटरी कंज्यूम करता है और इससे बैटरी लाइफ कम हो जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">-लैपटॉप या डेस्कटॉप के लिए हीट और ह्यूमिडिटी बेकार है इसलिए अपने सिस्टम को इस सब से बचाकर रखें. कूलर के आगे रखकर भी लैपटॉप पर काम न करें क्योंकि इससे हवा इसके अंदर जा सकती है और फिर कंपोनेंट खराब हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">-लैपटॉप या डेस्कटॉप में ओवरहीटिंग इसके अंदर मौजूद गंदगी की वजह से होती है जो लगातार जमते रहती है. इसलिए हमेशा 6 से 8 महीने बाद अपने लैपटॉप की सफाई जरूर करें. आप कंप्रेस्ड एयर कैन के जरिए लैपटॉप की सफाई कर सकते हैं</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी हेल्थ बढ़ाने के लिए ये काम जरुरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">-लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए ब्राइटनेस को कम करके रखें, जब ब्लूटूथ-वाईफाई की जरूरत न हो तो इसे भी बंद करके रखें. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">-कुछ लोग सिस्टम को वायरस से प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कई सारे एंटीवायरस प्रोग्राम इंस्टॉल करके रखते हैं जो व्यर्थ है. सिस्टम की सुरक्षा के लिए आपको केवल एक एंटीवायरस की जरूरत है इसलिए फालतू खर्च करने से बचें और सिस्टम को भी हेल्दी रहने दें. जरूरत से ज्यादा सॉफ्टवेयर सिस्टम में स्टोरेज को घेरते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">- लैपटॉप या डेस्कटॉप को लगातार ऑन-ऑफ करने से भी इसकी कई परेशानियां कम हो जाती हैं. ऐसा करने से सॉफ्टवेयर अच्छे से काम करता है और एरर कोड भी ठीक हो जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">-अपने हार्ड ड्राइव की हमेशा 15 से 20 परसेंट कैपेसिटी एम्प्टी रखें. यानी इसे पूरा भरके न रखें क्योंकि इससे सिस्टम स्लो हो जाता है. आप एक्सटर्नल ड्राइव की मदद से अपना डेटा शिफ्ट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">-एक बार में कई सारे टैब्स खोलने से भी लैपटॉप-डेस्कटॉप हैंग करने लगता है इसलिए जरूरत के हिसाब से ही टैब्स को आपने करें और काम होने के तुरंत बाद इन्हें बंद कर दें. अगर आप फास्ट और बिना हैंग हुए लैपटॉप पर काम करना चाहते हैं तो कम से कम 8GB रैम कैपेसिटी आपके लैपटॉप की होनी चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">-कई बार लैपटॉप में घर या ऑफिस में काम करते हुए कॉफी या चाय गिर जाती है. ऐसे में लोग पैनिक करने लगते हैं जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए हमेशा ऐसी स्थिति में सबसे पहले सॉकेट से बटन बंद कर दें और तुरंत लैपटॉप को स्विच ऑफ करें. अगर लैपटॉप की बैटरी निकाली जा सकती है तो ये काम खुद करें अन्यथा किसी प्रोफेशनल के पास जाएं. पैनिक करने से लोग स्विच को बंद नहीं करते और यहीं से गड़बड़ी शुरू होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">- इस डिजिटल युग में सभी को लगता है कि वो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं (Paranoia). ऐसे में कई लोग अपने वेबकैम को कवर करके रखते हैं. ये एक अच्छा तरीका भी है क्योंकि जब आपको इसकी जरूरत नहीं है तो इससे वेबकैम पर धूल नहीं जमती और आप हैकिंग या स्कैमर्स से भी बचे रहते हैं. इन दिनों लोग दिन भर में कई वेबसाइट और ऐप्स पर काम करते हैं जिससे हैकिंग के चांसेस बढ़ जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंं: <a title="डिब्बे में बंद 50 हजार का यह आईफोन 5 करोड़ से ज्यादा में बिकेगा, आखिर क्यों है इसकी इतनी कीमत?" href="https://www.abplive.com/technology/unopened-2007-iphone-model-on-auction-maybe-sell-for-more-than-rs-50-lakh-2324819" target="_blank" rel="noopener">डिब्बे में बंद 50 हजार का यह आईफोन 5 करोड़ से ज्यादा में बिकेगा, आखिर क्यों है इसकी इतनी कीमत?</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply