[ad_1]
WhatsApp Update : अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप लगाकर नए फीचर्स पर काम करता रहता है. अब आने वाले समय में भी वॉट्सएप पर कई नए फीचर अपडेट आने वाले हैं. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में तीन बड़े अपडेट अपनी एप में जोड़े हैं, जिसमें चैट लॉक फीचर, एडिट बटन और कई मोबाइल फोन पर एक वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करना शामिल है. अब प्लेटफार्म कई नए अपडेट पर काम कर रहा है, लेकिन दो प्रमुख अपडेट अट्रैक्शन बने हुए हैं. आइए इन अपडेट के बारे में जानते हैं.
वॉट्सएप पर आने वाले दो शानदार अपडेट
पहला फीचर यूजरनेम वाला है, जिसमें किसी यूजर के नाम को जोड़कर और ऐप पर अपना फोन नंबर छिपाया जा सकेगा. दूसरा वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग है. यहां हम आपको दोनों अपडेट की डिटेल बता रहे हैं.
फोन नंबर छिपाने का फीचर
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप अपने अकाउंट में यूजरनेम ऐड कर सकेंगे. प्लेटफार्म आपको फोन नंबर छिपाने का ऑप्शन देगा, और सभी यूजर केवल यूजरनेम ही देख पाएंगे. इससे यूजर्स अपने अकाउंट्स में सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ सकेंगे. यह फीचर फिलहाल विकास के अधीन है और इसे भविष्य के अपडेट में और बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा. एक बार टेस्टिंग हो जाने की बाद फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा.
स्क्रीन शेयर फीचर
वॉट्सएप वीडियो कॉल के दौरान प्लेटफार्म पर फोन की स्क्रीन शेयर करने के लिए एक नया ऑप्शन जोड़ने की योजना बना रहा है. ऐप का इस्तेमाल अरबों यूजर्स मैसेजिंग और कॉलिंग दोनों के लिए करते हैं. वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग को जोड़ने से गूगल मीट जैसे कई प्रतिद्वंद्वियों के कट जाने की संभावना जताई जा रही है. यह सुविधा ऐप के एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों या महीनों में इसे रोलआउट किया जा सकता है.
News Reels
यह भी पढ़ें – कैब कैंसिलेशन से हो गए परेशान? ओला ने इसका पेश कर दिया सॉल्यूशन
[ad_2]
Source link