[ad_1]
<p style="text-align: justify;">सस्ते में अगर कोई चीज मिल रही हो तो हम भारतीय उसे मना नहीं कर पाते. बाजार में हम कोई सामान अगर सस्ता देखते हैं तो पलक झपकते ही उसे अपना बना लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस वक्त ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चल रहा है. दरअसल, अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल चल रही है जिसके तहत सस्ते या यूं कहे भारी डिस्काउंट में आइटम्स मिल रहे हैं. अमेज़न पर रिपब्लिक डे नाम से सेल चल रही है जो 20 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में कुछ आइटम ऐसे हैं जिन्हें आप 99 रुपये में अपना बना सकते हैं. जी हां, सिर्फ 99 में. जानिए इस बारे में.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जेब्रोनिक्स का माउस<br /></strong>ऑफिस हो या घर, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर हमें सहूलियत से काम करने के लिए माउस की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी एक माउस तलाश रहे हैं तो आमजन से आप 99 रुपये में ZEBRONICS कंपनी का वायर्ड माउस खरीद सकते हैं. वैसे इसकी कीमत 300 रुपये है जिस पर करीब 67% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टेबलेट या मोबाइल स्टैंड<br /></strong>अमेज़न पर टेबलेट या मोबाइल स्टैंड सिर्फ 89 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 499 रुपये है. इसे आप ऑफिस या घर पर आसानी से यूज कर सकते हैं. अगर आप किचन में कोई काम कर रहे हैं और कोई वीडियो या मूवी देख रहे हैं तो स्टैंड के सहारे आप आसानी से दोनों काम कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईयर फोन<br /></strong>रिपब्लिक डे सेल के तहत आप वायर्ड ईयर फोन को सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे बाजार में नार्मल वायर्ड <span class="gmail_default"></span>ईयरफोन के लिए 300 से 400 रुपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन सेल के तहत आप Kratos Thump वायर्ड ईयरफोन्स को 99 रुपये में अपना बना सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूएसबी एलइडी लाइट<br /></strong>अगर आप एक ऐसी जगह रहते हैं जहां बार-बार बिजली जाती है तो आप अपने लिए यूएसबी एलइडी लाइट मात्र 59 रुपये में खरीद सकते हैं. इस प्राइस में आपको एक नहीं बल्कि 2 ई-कॉसमॉस पोर्टेबल यूएसबी लाइट मिल जाएंगे. बिजली जाने पर आप आसानी से इससे उजाला कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूएसबी केबल<br /></strong>अगर आपका यूएसबी केबल खराब हो गया है या आप नया यूएसबी केबल खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस वक्त सेल के तहत Boat के माइक्रो यूएसबी को सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस केबल की कीमत 499 रुपये है जिस पर अभी 80% तक की छूट दी जा रही है.</p>
<h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<br /></strong><a title="कस्टमर केयर नंबर अगर गूगल से ढूंढते हैं तो ये जरूर पढ़ लीजिए, ऐसे अकाउंट हो जाता है खाली" href="https://www.abplive.com/technology/cyber-fraud-be-aware-while-searching-customer-care-number-on-google-hackers-may-steal-your-data-2310282" target="_blank" rel="noopener">कस्टमर केयर नंबर अगर गूगल से ढूंढते हैं तो ये जरूर पढ़ लीजिए, ऐसे अकाउंट हो जाता है खाली</a></h4>
[ad_2]
Source link
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/id/register-person?ref=B4EPR6J0