[ad_1]
आईफोन 15 (iPhone 15) का दुनियाभर को इंतजार है. लेकिन एक नया एनालिसिस बताता है कि करीब एक महीने बाद लॉन्च होने वाले आईफोन 15 की डिमांड इससे पहले के यानी करेंट आईफोन 14 (iPhone 14) के मुकाबले कम होगी. एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने इस एनालिसिस का खुलासा किया है. आपको बता दें, एप्पल सितंबर में अपनी iPhone 15 सीरीज पेश करेगा. इसके तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैंडसेट पेश किए जाएंगे. आईफोन 14 पिछले साल ही लॉन्च हुआ है.
इस वजह से डिमांड होगी कम
खबर के मुताबिक, एनालिस्ट कुओ ने कहा कि जब तक लॉन्च के बाद iPhone 15 की मांग बाजार की अपेतरक्षाओं से बेहतर नहीं होती, तब तक ज्यादातर सप्लायर्स को साल की दूसरी छमाही में इस दबाव का सामना करना पड़ेगा. चर्चा इस बात की भी है कि iPhone 15 सीरीज़ के पतले बेज़ेल्स और ज्यादा कीमत में पेश होने से भी डिमांड पर असर देखने को मिल सकता है. बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने खुलासा किया कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस भी डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ आएंगे. यह पिछले साल प्रो मॉडल में उपलब्ध था. इसमें कहा गया कि इन स्टैंडर्ड मॉडलों में नए लेंस के साथ एक एडवांस कैमरा होगा.
इतनी ज्यादा हो सकती है कीमत
खबर के मुताबिक, iPhone 15 और iPhone 15 Plus को उनके मुताबिक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जबकि Pro मॉडल की ज्यादा कीमत है. गुरमन के मुताबिक, iPhone 15 Pro की कीमत में इस साल 100 डॉलर की बढ़ोतरी होगी, जबकि Pro Max मॉडल की कीमत में 200 डॉलर की बढ़ोतरी होने की संभावना है. एप्पल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज के साथ दूसरे डिवाइस पर से भी पर्दा उठाएगा.
यह भी पढ़ें
2000 रुपये तक में ये फीचर फोन हैं धांसू, बैटरी बैक अप और फीचर्स है बड़े काम के
[ad_2]
Source link