You are currently viewing अमेजन पर मिल रहा है क्रिसमस गिफ्ट,  इस फोन खरीदने पर 2,999 रुपये के ईयरबड्स  मिलेंगे फ्री!

अमेजन पर मिल रहा है क्रिसमस गिफ्ट, इस फोन खरीदने पर 2,999 रुपये के ईयरबड्स मिलेंगे फ्री!

[ad_1]

Amazon Deal On Mobile: हाल में सबसे सस्ता एक फोन लॉन्च हुआ है Lava X3 . फोन की कीमत ऑफर में सिर्फ 6,999 रुपये है और साथ में मिल रहा है. एक फ्री गिफ्ट. जीहां इस फोन को खरीदने पर 2,999 रुपये के लावा प्रोबड्स हेडफोन फ्री मिल रहे हैं. इसके लिये फोन को सेलेक्ट करके चेक आउट के ऑप्शन पर आना है और वहां ये ऑफर ऑटोमेटिकली लग जायेगा. ये ऑफर सिर्फ 26 दिसंबर तक मिलेगा और ये फोन 27 दिसंबर से मिलना शुरू होगा.

Amazon All Deals And Offers

1-Lava X3 (Luster Blue, 3GB RAM, 32GB Storage) | 6.5 inch HD+ IPS | Fingerprint Sensor | 8MP Dual Camera | Android 12 Go Edition 

News Reels

इस फोन की कीमत है 8,999 रुपये लेकिन डील में 22% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर लिमिटेड टाइम के लिये 2,999 रुपये के लावा प्रोबड्स ईयररिंग फ्री मिल रहे हैं. फोन पर ,6600 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है.

क्या खास है फोन में?

  • फोन को ग्रीन , ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है.
  • फोन में 8MP डुअल रियर कैमरे के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा है.
  • IPS डिस्प्ले के साथ फोन का साइज 6.5 इंच है.
  •  फोन में 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज है.
  • फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है.
  • मैटलिक फिनिश के साथ फोन में शाइन लुक है.

Amazon Deal On Lava X3 (Luster Blue, 3GB RAM, 32GB Storage) | 6.5 inch HD+ IPS | Fingerprint Sensor | 8MP Dual Camera | Android 12 Go Edition

2-Samsung Galaxy M04  4GB RAM, 64GB Storage | Upto 8GB RAM with RAM Plus | MediaTek Helio P35 | 5000 mAh Battery

  • 10 हजार रुपये की रेंज में दूसरा बेस्ट न्यू लॉन्च फोन है Samsung Galaxy M04 . इस फोन की कीमत 11,4999 रुपये है जो डील में 17% के डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में मिल रहा है. SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है जिसके बाद फोन को सिर्फ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • फोन में 13MP और 2MP का रियर कैमरा है और 5MP का फ्रंट कैमरा है.फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन है. इस फोन में 4GB तक RAM के साथ 64GB स्टोरेज है. फोन में 5000mAh की बैटरी है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 है और इसमें 2 साल तक के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री अपग्रेड होगा.

Amazon Deal On Samsung Galaxy M04 Dark Blue, 4GB RAM, 64GB Storage | Upto 8GB RAM with RAM Plus | MediaTek Helio P35 | 5000 mAh Battery

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply