[ad_1]
ChatGPT App : कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें वेब सर्चिंग से ज्यादा एप पसंद होती है. शॉपिंग से लेकर सोशल मीडिया तक में, ये लोग एप का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी इसी कैटेगरी में हैं तो आपको ChatGPT के इस्तेमाल में काफी समस्या आती होगी? ChatGPT अभी तक वेब पर अवेलेबल था. स्मार्टफोन में भी इस एआई का इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर का सहारा लेना पड़ता था. हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा. iPhones के लिए ChatGPT ऐप आ चुकी है. खास बात पाता है क्या है? यह एप भारत में भी अवेलेबल है.
30 से अधिक देशों में एप उपलब्ध
कंपनी ने एक ट्वीट कर यह कन्फर्म किया है कि अब भारत में ChatGPT एप अवेलेबल है. ऐप को सबसे पहले अमेरिका में रोल आउट किया गया था, इसके बाद इस महीने 11 और देशों में रोल आउट किया गया. OpenAI का कहना है कि ChatGPT iOS ऐप अब 30 से अधिक देशों में चल रहा है. एंड्रॉयड यूजर्स शायद निराश होंगे, क्योंकि एप अभी सिर्फ iOS के लिए आई है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी जरूर है कि कंपनी ने कहा था, ” आईफोन के लिए लॉन्चिंग हो जाने की बाद, चैटजीपीटी एंड्रॉइड ऐप रोल आउट होगा.” इससे पता चलता है कि कंपनी एंड्रॉयड के लिए भी काम कर रही है.
ChatGPT iOS app is rolling out to 30+ more countries today! 🗺️
News Reels
Now available in Algeria, Argentina, Azerbaijan, Bolivia, Brazil, Canada, Chile, Costa Rica, Ecuador, Estonia, Ghana, India, Iraq, Israel, Japan, Jordan, Kazakhstan, Kuwait, Lebanon, Lithuania, Mauritania, Mauritius,…
— Logan.GPT (@OfficialLoganK) May 25, 2023
कैसे डाउनलोड किया जाए एप?
आईफोन यूजर्स एप को एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ChatGPT की एप एप स्टोर पर फ्री में डाउनलोड के लिए अवेलेबल है. एप पर अभी भी काम चल रहा है. ऐसे में हो सकता है कि एप ठीक से सपोर्ट न करे. बाकी, ऐप यूजर्स को वेब के समान ही उनकी चैट हिस्ट्री देखने की अनुमति देता है. यूजर्स चैट इतिहास और ट्रेनिंग विकल्प को भी डिसेबल कर सकते हैं अगर वे नहीं चाहते कि OpenAI इसे GPT लैंग्वेज मॉडल को ट्रेन करने के लिए एक्सेस करे. चैटजीपीटी ऐप में जीपीटी प्लस में अपग्रेड करने का विकल्प भी शामिल है. इसकी कीमत 1,999 रुपये में है.
यह भी पढ़ें – Nothing Phone 2 को लेकर नई डिटेल्स आई सामने, इन सब स्पेक्स के साथ जुलाई में लॉन्च होगा फोन
[ad_2]
Source link