[ad_1]
How to Make Your Smartphone Last Longer: आज अगर हमें नया स्मार्टफोन लेना होता है तो हम इसके लिए बेहद रिसर्च करते हैं क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसके पास बेस्ट स्मार्टफोन आए जिसे वह कम से कम 3 से 4 साल तो आसानी से चला पाए. लोग नया फोन तो ले लेते हैं लेकिन इसकी केयर नहीं करते जिसके चलते फिर 1 या 2 साल में या तो बैटरी की समस्या आ जाती है या फिर मोबाइल फोन की स्क्रीन या अन्य चीजें खराब हो जाती है. इसके पीछे का मुख्य कारण कुछ हद तक हम होते हैं क्योंकि हम अपने मोबाइल फोन का ध्यान सही तरीके से नहीं रखते. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखते हुए लंबा चला सकते हैं.
बैटरी और चार्जर का रखें विशेष ख्याल
अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को एकाएक चार्ज करते हैं तो इससे भी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. कुछ लोगों की आदत होती है कि वो 50 या 60% बैटरी में भी मोबाइल को चार्ज पर लगा देते हैं. सलाह यही दी जाती है कि आप मोबाइल फोन को तब चार्ज पर लगाएं जब इसकी बैटरी 20% से कम हो जाए. हमेशा स्मार्टफोन के साथ दिए गए चार्जर या मोबाइल फोन को सपोर्ट करने वाले चार्जर से ही बैटरी को चार्ज करें.
ध्यान दें, स्मार्टफोन को पूरी तरह डिस्चार्ज होने से पहले चार्ज पर लगा दें. ऐसा इसलिए क्योकि इन दिनों स्मार्टफोन में लिथियम आयन बैटरी होती है जो पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर परफॉर्मेंस को कम कर देती है
News Reels
स्टोरेज
कुछ लोगों के स्मार्टफोन का स्टोरेज 32GB या 64GB के आसपास होता है और वे मोबाइल फोन में इतना डेटा भर देते हैं कि उनका स्मार्टफोन एक या डेढ़ साल में ही स्लो काम करने लगता है. इस सब से बचने के लिए और मोबाइल फोन फास्ट काम करें इसके लिए क्लाउड स्टोरेज का सहारा लें या डेटा को हार्ड डिस्क में रखें. हम सभी के फोन में कुछ ऐसी फोटो या वीडियो होती हैं जिनकी जरूरत हमें हर वक्त नहीं होती तो ऐसे में इस डेटा को हम शिफ्ट कर मोबाइल फोन के स्टोरेज को हल्का कर सकते हैं.
वेरीफाइड ऐप को ही करें डाउनलोड
हमेशा वेरीफाइड जगह से और वेरीफाइड ऐप को ही डाउनलोड करें. APK फाइल और ब्लूटूथ आदि से ट्रांसफर की गई फाइल को स्मार्टफोन में न लें क्योंकि इससे वायरस आने का खतरा होता है और आपका मोबाइल फोन खराब हो सकता है.
2 से 3 दिन में कर लें रीस्टार्ट
क्या आप ये बात जानते हैं कि हम सबके स्मार्टफोन में शेड्यूल रीस्टार्ट का ऑप्शन कंपनी देती है. दरअसल, इस फीचर को इसीलिए दिया जाता है ताकि हम सप्ताह या दो से 3 दिन बाद अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कर लें जिससे कि बैकग्राउंड में काम कर रहे सभी फाइल्स, हिस्ट्री, कैशे आदि खत्म हो जाए और मोबाइल फोन अच्छे से काम करने लगे. एक्सपर्ट्स भी ये बात कहते हैं कि हफ्ते में एक बार मोबाइल फोन को रिबूट करना अच्छा रहता है. सरल भाषा में बस इतना समझ लीजिए कि जिस तरह एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अपने सेहत का ध्यान रखना पड़ता है ठीक उसी तरह स्मार्टफोन लंबा चले इसके लिए भी आपको इसका ख्याल रखना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: आ गया ऐसा फोन जिसे घर पर खुद ठीक कर सकते हैं आप, फ्री मिलेगा एक टूल किट
[ad_2]
Source link