You are currently viewing ये हैं Wi-Fi और वॉइस कमांड से चलने वाली स्मार्ट वॉशिंग मशीन, साफ कपड़े धोने के लिये लगा है हीटर

ये हैं Wi-Fi और वॉइस कमांड से चलने वाली स्मार्ट वॉशिंग मशीन, साफ कपड़े धोने के लिये लगा है हीटर

[ad_1]

Amazon Deal On Washing Machine:  स्मार्ट होम अप्लायंस खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर ऑफर चेक करना ना भूलें. अमेजन पर स्मार्ट वॉशिंग मशीन पर डील है जिनको Wi-Fi के माध्यम से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और फिर रिमोटली या कभी भी इसे यूज कर सकते हैं. ये वॉशिंग मशीन एलेक्सा या किसी और वॉइस कमांड से भी चल सकती हैं. डील में कैशबैक के अलावा 2 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस है.

Amazon All Deals And Offers


1-LG 9 Kg 5 Star Wi-Fi Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine (FHV1409ZWW, Blue White, AI Direct Drive Washer with Steam & TurboWash)

News Reels

  • ये 9 Kg की बड़ी वॉशिंग मशीन है जिसकी 5 स्टार रेटिंग हैं. ये मशीन मीडियम से बड़ी फैमिली के लिये भी परफेक्ट है. ये WiFi से चलने वाली वॉशिंग मशीन है जिसको आप एप के माध्यम से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और किसी भी टाइम ऑन या ऑफ कर सकते हैं. ये रिमोट से भी चल सकती है
  • इस वॉशिंग मशीन में AI DD टेक्नॉलोजी है जो कपड़े का ऑटोमेटिकली वेट सेंस कर लेती है साथ ही कपड़े की सॉफ्टनेस या किस मटीरियल का कपड़ा है उसे सेंस करके वॉश करती है.कपड़े वॉश करने में कलर मिक्स ना हो इसके लिये इसमें कलर प्रोटक्शन भी है. इसमें इन बिल्ट स्टीमर है जिससे कपड़े गर्म पानी में भी वॉश किये जा सकते हैं
  • अमेजन डील में होम अप्लायंस पर सेल रही है जिसमें LG की वॉशिंग मशीन पर 18% का डिस्काउंट है. इसकी कीमत है 52,990 रुपये लेकिन डील में 43,311 रुपये में खरीद सकते हैं.

Amazon Deal On LG 9 Kg 5 Star Wi-Fi Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine

2-Samsung 8 Kg 5 Star Wi-Fi Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine (WW80T554DAB1TL, Black Caviar, In-Built Heater)

  • सैमसंग की ये वॉशिंग मशीन भी Wifi के जरिये फोन से कनेक्ट हो सकती है. इस स्मार्ट थिंग एप से भी कनेक्ट कर सकते हैं या फोन में एप डाउनलोड करके कभी भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ ईको बबल टेक्नॉलोजी है
  • इसमें भी बिल्ट इन हीटर है और साथ ही ऑटो क्लीन टब रिमाइंडर है. ये 8 Kg की 5 स्टार रेटिंग वाली वॉशिंग मशीन है जिसकी कीमत 61,500 रुपये है लेकिन ऑफर में 24% के डिस्काउंट के बाद 46,970 रुपये में मिल रही है.

Amazon Deal On Samsung 8 Kg 5 Star Wi-Fi Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine

3-Panasonic 8.0 Kg 5 Star Wifi Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine (NA-148MF1L01, Silver, Compatible with Alexa)

  • Wifi से चलने वाली स्मार्ट वॉशिंग मशीन में ये न्यू लॉन्च पैनासोनिक वॉशिंग मशीन भी अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत है 48,500 रुपये जो 18% डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में मिल रही है. ये 8 Kg की 5 स्टार रेटिंग वाली वॉशिंग मशीन है
  • ये Wifi से चलने वाली स्मार्ट टेक्नॉलोजी वाली वॉशिंग मशीन है जिसे एप से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन को एलेक्सा से भी कनेक्ट कर सकते हैं और जब चाहें तब हैंड्स फ्री कमांड से इसे ऑपरेट कर सकते हैं. ये एलेक्सा के अलावा गूगल वॉइस कमांड से भी चलती है.

Amazon Deal On Panasonic 8.0 Kg 5 Star Wifi Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine, Compatible with Alexa

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा। यहाँ बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply