You are currently viewing POCO F5 स्मार्टफोन 9 मई को होगा लॉन्च, मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी

POCO F5 स्मार्टफोन 9 मई को होगा लॉन्च, मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी


POCO F5 Launch Date : पोको F5 5G 9 मई को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट रेडमी नोट 12 टर्बो का रीब्रांड है. फोन को 9 मई को शाम 5:30 पर भारत में लॉन्च किया जाना है. लॉन्चिंग डिटेल खुद कंपनी ने कन्फर्म की हैं. हर बार की तरह इस बार भी फोन को लेकर कई डिटेल लीक हो चुकी हैं. फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके लगभग सभी फीचर्स का खुलासा हो चुका है. अब तो बस 9 मई को कीमत के कन्फर्मेशन का इंतजार है. खबर में हमने फोन के अब तक सामने आए सभी फीचर के बारे में बताया है. 

POCO F5 के फीचर्स

  • POCO F5 को 6.67-इंच की FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और एक पंच-होल सेल्फी कैमरा स्पोर्ट मिल सकता है.
  • POCO F5 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 SoC के साथ पेश किया जाएगा, जिसे ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है. इसके प्रोसेसर की पुष्टि पहले ही हो चुकी है. 
  • POCO F5 में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद है जिसे और बढ़ाया भी जा सकेगा.
  • POCO F5 फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,160mAh की बैटरी के साथ आ सकता है.
  • POCO F5 में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा पैक होने की उम्मीद है.
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर हो सकता है
  • POCO F5 के कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.
  • POCO F5 5G दो कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट में आएगा. 

Realme 11 Series जल्द होगी लॉन्च

Realme अपनी अपकमिंग Realme 11 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि इस सीरीज में कम से कम तीन फोन को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 Pro + शामिल हैं. 10 मई को चीन में इस सीरीज का लॉन्च इवेंट है. कंपनी इस सीरीज को सिर्फ चीन में नहीं, बल्कि चीन के बाहर भी लॉन्च करने वाली है. 

यह भी पढ़ें – WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, इस तरह लोगों के साथ हो रहा फॉर्ड, बचने के लिए ये काम करें



Source link

Leave a Reply