Motorola Edge 40 : मोटोरोला के अपकमिंग फोन मोटोरोला एज 40 को लेकर काफी समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. कहा जा रहा था कि फोन जल्द लॉन्च होगा. खुशी की खबर यह है कि अब कंपनी ने खुद फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. हैंडसेट एक प्रीमियम मिड-रेंज कैटेगरी में आ सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत मोटोरोला एज 40 प्रो से कम हो सकती है. कंपनी ने ट्विटर पर कहा है कि स्मार्टफोन दुनिया का सबसे तेजतर्रार डिवाइस होगा, जो दुनिया के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 पर संचालित होगा और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा मिलेगा.
कब लॉन्च होगा Motorola Edge 40?
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मोटोरोला एज 40 की लॉचिंग डेट कंफर्म की है. शेयर किए गए पोस्टर के अनुसार स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 23 मई को होगी और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जाएगी मोटोरोला एज 40 की ग्लोबल कीमत यूरो 599.99 (लगभग 54,200 रुपये) है. लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि फोन को भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा.
#motorolaedge40: The World’s Most Flamboyant Performer! World’s Slimmest 5g phone with IP68 underwater protection, World’s 1st MTK Dim 8020, 144Hz 3D curved display, 50MP camera, 68W charging & more! Launches May 23 on Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW at leading retail stores.
News Reels
— Motorola India (@motorolaindia) May 14, 2023
Motorola Edge 40 के फीचर्स
- मोटोरोला एज 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2400 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55-इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है.
- फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 SoC पर काम करता है.
- मोटोरोला एज 40 में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है.
- हैंडसेट एंड्रॉइड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है
- मोटोरोला एज 40 में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है. इसमें आपको 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाएगा.
- मोटोरोला फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मैन कैमरा है. सामने की तरफ 32MP का कैमरा है.
OPPO F23 5G हुआ लॉन्च
ओप्पो ने आज मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SOC और 265GB का इंटरनल स्टोरज दिया गया है. OPPO F23 5G को दो कलर और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी हैं, जिनके बारे में आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें – नेटवर्क न होने पर भी इस स्मार्टफोन से इमरजेंसी में अपनों से कर पाएंगे बात, क्या आपके पास ये फोन है?