[ad_1]
jiobook Laptop Launch: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर रिलायंस जियो का अपकमिंग JioBook लैपटॉप टीज किया गया है. ये लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च होगा जो पिछले साल लॉन्च हुए JioBook लैपटॉप का अपडेटेड वर्जन हो सकता है. पिछले साल लॉन्च किये गए लैपटॉप को कंपनी ने 20,000 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था. ऐसे में नया लैपटॉप भी इसी रेंज के आस-पास लॉन्च हो सकता है. यानि इसकी कीमत 25 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. अमेजन पर लैपटॉप को ‘योर अल्टिमेट लर्निंग पार्टनर’ टैगलाइन से टीज किया गया है.
लैपटॉप के डिजाइन की बात करें तो ये पिछले साल लॉन्च हुए JioBook लैपटॉप की तरह ही है. आप इसे ब्लू कलर में खरीद पाएंगे. लैपटॉप 4G कनेक्टिविटी और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आएगा जिसमें आप सभी काम कर पाएंगे. लैपटॉप के दूसरे स्पेक्स अभी कंपनी ने शेयर नहीं किए हैं. इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.
पिछले साल लॉन्च हुए JioBook के स्पेक्स
इस लैपटॉप को कंपनी ने उन लोगों के लिए लॉन्च किया था जिनका बजट एकदम टाइट है और वे महंगे लैपटॉप नहीं ले सकते. JioBook में 11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले, वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा,क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC, 2GB रैम और 32GB eMMC स्टोरेज मिलती है. Jio लैपटॉप JioOS पर चलता है. इसमें एक jiostore भी है जिससे आप थर्ड पार्टी ऐप्स लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं. लैपटॉप में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जिसके बारे में रिलायंस जियो का दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चल सकती है.
नया लैपटॉप कुछ बदलावों के साथ आने वाला है. ऐसे में इसकी कीमत पुराने लैपटॉप से जरूर 4-5 हजार रुपये महंगा हो सकती है.
26 जुलाई को सैमसंग का दूसरा बड़ा इवेंट
कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल का दूसरा बड़ा इवेंट 26 जुलाई को आयोजित करने जा रही है. इस दिन कंपनी मच अवेटेड गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और फ्लिप 5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिल सकता है. लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: ChatGPT हर 25 से 50 सवालों का जवाब देने के लिए पीता है 500ml पानी, जानें क्या है माजरा?
[ad_2]
Source link