You are currently viewing iPhone 11 को 11,999 रुपये में खरीदने का मौका, लेकिन क्या 2023 में आपको ये मॉडल लेना चाहिए?

iPhone 11 को 11,999 रुपये में खरीदने का मौका, लेकिन क्या 2023 में आपको ये मॉडल लेना चाहिए?

[ad_1]

iPhone 11 : अगर आप सस्ते में आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका आया है. दरअसल, आईफोन 11 पर धांसू डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट भी काफी बड़ा है. IPhone 11 को 2019 में लॉन्च किया गया था. तब कंपनी ने इसमें 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना HD LCD डिस्प्ले, मैक्सिमम ब्राइटनेस 625 nits और Nano SIM व eSIM का सपोर्ट दिया था. iPhone 11 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें  12MP का प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. फोन के फ्रंट पर 12MP का सिंगल कैमरा है. आइए खबर में फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ यह जानते हैं कि इस वक्त आईफोन 11 खरीदने में समझदारी है या नहीं.. 

आईफोन 11 की कीमत

iPhone 11 में A13 Bionic चिप दी गई है, जिसके साथ 64GB और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है. फोन में TouchID और FaceID दोनों का सपोर्ट मिलता है. फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 के बेस मॉडल की कीमत 43,900 रुपये है. वही, इसका 128GB वाला मॉडल 45,900 रुपये में लिस्टेड है. फोन ब्लैक, रेड, यैलो और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

आईफोन 11 पर डिस्काउंट

iPhone 11 के बेस वेरिएंट पर 4901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद कीमत 39,999 रुपये हो जाती है. इतना ही नहीं, आप HDFC बैंक कार्ड के जरिए 2,000 का एक्स्ट्रा ऑफ भी पा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. इस हिसाब से आप फोन को सिर्फ 11,999 रुपय में खरीद सकते हैं.

क्या इस वक्त आईफोन 11 खरीदना सही है?

देखिए आईफोन 12 को 2019 में लॉन्च किया गया था. अब आईफोन 14 भी लॉन्च हो चुका है. लेटेस्ट मॉडल में कई ऐसे फीचर हैं, जो आईफोन 11 में नहीं हैं. अब अगर आप अपने बजट के हिसाब से कोई आईफोन का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यह आईफोन सस्ते में लेने का अच्छा मौका है. इसमें अभी भी कई फीचर्स हैं जो इसे एक लोकप्रिय फोन बनाते हैं. हालांकि, अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप एक नए मॉडल पर विचार कर सकते हैं.

live reels News Reels

सैमसंग गैलेक्सी S22 पर भी मिल रहा डिस्काउंट

अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एस22 57,990 रुपये में लिस्टेड है, जबकि इस स्मार्टफोन की मूल कीमत 85,999 रुपये है. इस हिसाब से फोन की कीमत में 33% की कमी की गई है. अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन में भी दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्मार्टफोन पर भी विचार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क लिंक हुआ एक्टिवेट, हैक करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये

[ad_2]

Source link

Leave a Reply