[ad_1]
बॉर्डर एरिया में भारतीय सेना को कम्युनिकेशन में मजबूती प्रदान करने के लिए बीएसएनएल ने सियाचिन वारियर्स के साथ मिलकर 15,500 फीट की उचाई पर बेस ट्रांस रिसीवर स्टेशन यानि BTS स्थापित किया है. इसकी मदद से भारतीय सेना के जवान बर्फ से ढके पहाड़ों से भी सीधे वायरलेस तरीके से संवाद और जरूरत के वक़्त इमरजेंसी सिंगल रियल टाइम में फ्लैश कर पाएंगे. बीएसएनएल का ये टावर भारतीय सेना को एक हथियार की भांति सुरक्षा और मजबूती प्रदान करेगा. ऐसा पहली बार नहीं है जब बीएसएनएल ने बॉर्डर क्षत्रों में भारतोय सेना के साथ मिलकर कोई उपलब्धि हासिल की हो. इससे पहले भी कंपनी कई दुर्गम इलाकों में सेना के साथ मिलकर रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है.
मोबाइल कम्युनिकेशन में मिलेगी मजबूती
BTS टावर की मदद से मोबाइल कम्युनिकेशन में जवानों को मदद मिलेगी और वे आसानी से संवाद कर पाएंगे. फिलहाल सोशल मीडिया पर सियाचिन योद्धाओं को टावर स्थापित करते हुए ली गई फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ट्विटर पर फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स नाम के अकाउंट से लिखा गया कि बीएसएनएल के सहयोग से सियाचिन वारियर्स ने 15,500 से अधिक की संख्या में तैनात सैनिकों के लिए मोबाइल संचार का विस्तार करने के लिए 06 अक्टूबर को सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र के अग्रिम चौकियों पर पहली बार बीएसएनएल बीटीएस की स्थापना की गई है.
Siachen Warriors in collaboration with BSNL established the first ever BSNL BTS (Base Transceiver Station) at forward posts of the highest battlefield on 6th October to extend mobile communication for the soldiers deployed at more than 15,500 feet: Indian Army pic.twitter.com/BuhHKi3244
— ANI (@ANI) October 12, 2023
ITBP, BRO और भारतीय सेना को होगा फायदा
भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल आने वाले समय में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अंतरराष्ट्रीय भारत-चीन सीमा पर नेलांग और जादुंग गांवों सहित कई क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित करेगी ताकि कम्युनिकेशन में जवानो को मजबूती मिले. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि नेलांग और जादूंग समेत कई स्थानों पर बीएसएनएल को जमीन उपलब्ध करा दी गई है और टावर लगाने का काम भी शुरू हो गया है. देवेन्द्र पटवाल ने ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएनएल सेवा शुरू होने से सेना, आईटीबीपी के साथ-साथ बीआरओ के जवानों और मजदूरों को भी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें;
आज शाम 7 बजे लॉन्च होगा एक बेहतरीन Flip स्मार्टफोन, पहली बार मिलेगी ये खासियत
[ad_2]
Source link