You are currently viewing सिर्फ 4 हजार देकर अपना बना सकते हैं सैमसंग का ये 5G फोन

सिर्फ 4 हजार देकर अपना बना सकते हैं सैमसंग का ये 5G फोन

[ad_1]

Samsung Galaxy M53 5G: 5G नेटवर्क आने के बाद हर कोई 5G फोन खरीदना चाहता है. अगर आप भी 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं और कम बजट के चलते डिसीजन लेने में संकोच कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक बढ़िया ऑफर लेकर आए हैं. दरअसल, आप सिर्फ 3,949 रुपये में एक नया 5G फोन खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं. आप Samsung Galaxy M53 5G के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को इस कीमत पर खरीद सकते हैं.

वैसे Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर 33% के डिस्काउंट के बाद फोन को 21,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर 18,050 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ मिलता है तो आप फोन को मात्र 4,000 रुपये में अपना बना सकते हैं. ध्यान दें, ये एक 5G फोन है और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

स्पेक्स 

अगर मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्पले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है और ये एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. मोबाइल फोन में बैक साइड पर 4 कैमरा मिलते हैं जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और दो कैमरा 2 मेगापिक्सल के हैं. वही, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. यानी कुल मिलाकर अगर आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो ये डील शानदार है.

येलो iPhone 14 और 14 Plus पर कर सकते हैं 15 हजार की बचत

इधर दूसरी तरफ, एपल iPhone 14 और iPhone 14 Plus के येलो वैरिएंट की सेल 14 मार्च से शुरू करने वाला है. फिलहाल आप फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से प्री-आर्डर कर सकते हैं. यदि आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus को एपल के डिस्ट्रीब्यूटर Redington India से खरीदते हैं तो 15,000 रुपये की बचत अलग-अलग ऑफर का लाभ लेते हुए कर सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: एक लार्ज पिज्जा की कीमत पर मिल रहा ये 5G फोन, ऐसे कर सकते हैं 13 हजार से ज्यादा की बचत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply