[ad_1]
Realme 12x 5G को रियलमी ने भारत में हाल ही में लॉन्च किया है. आज कंपनी ने इस फोन की स्पेशल सेल का आयोजन किया है. फोन फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से बेचा जा रहा है. इस फोन पर कंपनी ने कुछ खास ऑफर्स की भी पेशकश की है. आइए हम आपको इस फोन की सेल, उसमें मिलने वाले ऑफर्स और फोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स बताते हैं.
रियलमी ने अपने इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया है. पहला वेरिएंट 4GB RAM + 128GB मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये है. वहीं, इस फोन का तीसरा वेरिएंट 8GB RAM + 128GB मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू करवाई है.
हालांकि, फोन बार-बार आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है. ऐसे में आप फ्लिपकार्ट पर इस फोन की लिंक पर जाए, जहां Buy की जगह Notify Me का विकल्प आएगा. उसके बाद फोन के स्टॉक में आते ही आपको नोटिफिकेशन्स मिल जाएगा और आप फोन खरीद पाएंगे. इस फोन को ICICI, HDFC, and SBI बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करके खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Realme 12x 5G में यूज़र्स को 6.72 इंच की पंच होल डिस्प्ले मिलता है, जो फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है. कंपनी ने इस फोन को दो कलर्स में पेश किया है, जिनमें ट्विलाइट पर्पल और वूडलैंड ग्रीन कलर शामिल हैं.
इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया हुआ है. जो 8GB of LPDDR4 RAM और 8GB के वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट ओएस Realme UI 5.0 ऑन द टॉप पर रन करता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी लाइट के साथ 50MP का एआई मेन कैमरा और 2MP का B&W सेंसर दिया गया है. इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो शूट कर सकता है. इस फोन के कैमरा में नाइट, स्ट्रीट, प्रो, पैनो, टाइम-लैप्स, स्लो-मो, डुअल व्यू जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
Published at : 05 Apr 2024 04:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link