You are currently viewing हैंडिकैप्ड के लिए खास एप! स्पीच और टेक्स्ट को साइन लैंग्वेज में बदलने का करेगी काम

हैंडिकैप्ड के लिए खास एप! स्पीच और टेक्स्ट को साइन लैंग्वेज में बदलने का करेगी काम


Vivo Interpreter App : Vivo ने दिव्यांग (Handicapped) लोगों की जरूरत को समझते हुए एक खास एप पेश की है. एप का नाम Interpreter App है. इस एप की खास बात यह है कि यह किसी भी स्पीच (Speech) को साइन लैंग्वेज (Sign Language) में कंवर्ट कर सकती है. इतने ही नहीं, एप से टेक्स्ट को भी साइन लैंग्वेज में कंवर्ट किया जा सकता है. वीवो की तरफ से आने वाली यह एप ऐसे हैंडिकैप्ड लोगों के बड़ी काम की है, जिन्हें सुनने में प्रॉब्लम होती है. इससे वे साइन लैंग्वेज के जरिए किसी बात को आसानी से समझ सकेंगे. 

खाना ऑर्डर और शॉपिंग के भी काम आयेगी एप 

वीवो ने अपनी एप को लेकर दावा किया है कि यह एप कई लोगों के बहुत काम आयेगी. इस ऐप से सुनने में असक्षम लोग न सिर्फ आसानी से दूसरों लोगों से बातचीत कर सकेंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर वे अपने लिए फूड भी ऑर्डर कर सकेंगे. साइन लैंग्वेज के जरिए ही वे शॉपिंग भी कर सकेंगे. आइए एप के अन्य फीचर्स को भी जानते हैं.

वीवो की Interpreter App के फीचर्स

खास तौर पर हैंडिकैप्ड लोगों के लिए डिजाइन की गई यह एप कई दमदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें स्पीच टू टेक्स्ट, टेक्स्ट टू स्पीच, टेक्स्ट टू साइन लैंग्वेज, साइन लैंग्वेज टू टेक्स्ट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. बता दें कि पिछले काफी समय से इस तरह की ऐप पर काम हो रहा है, लेकिन अक्सर एक्यूरेसी की समस्या रहती थी. हालांकि, न्यू लॉन्च हुई एप को लेकर OrginOS की टीम ने दावा किया है कि उन्होंने एक्यूरेसी की समस्या को दूर कर दिया है. एप में  1200 से अधिक साइन लैंग्वेज की वॉकेबलरी को शामिल किया गया है.

कहां लॉन्च हुई एप?

इस खास एप को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अन्य भाषा के सपोर्ट के साथ एप को जल्द ही बाकी देशों में भी लॉन्च किया जायेगा. कंपनी का कहना है कि टीम लगातार अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. एप में आने वाले समय में ट्रांशलेशन के साथ कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा 

News Reels

  
यह भी पढ़ें – इस कंपनी ने कर्मचारियों को कहा टाटा बॉय-बॉय, अब यहां ChatGPT से होगा काम



Source link

Leave a Reply