You are currently viewing लाख रुपये वेस्ट! Samsung के लेटेस्ट फोन S23 अल्ट्रा में लोगों को आ रही ये दिक्कत

लाख रुपये वेस्ट! Samsung के लेटेस्ट फोन S23 अल्ट्रा में लोगों को आ रही ये दिक्कत


Galaxy S23 Ultra S Pen problem: कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी S23 सीरीज के तहत Samsung Galaxy S23 Ultra को लॉन्च कर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ये एक प्रीमियम फोन है जिसमें तगड़े फीचर्स कंपनी ने दिए हैं. कई लोग तो इसका कंपैरिजन आईफोन 14 प्रो मैक्स से कर रहे थे और कई मायनों में सैमसंग के फोन को बढ़िया बताया गया. लेकिन इस बीच S23 अल्ट्रा में कई लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. पहले लोग इस फोन को एंड्रॉयड ऑटो पर कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. अब एक और परेशानी लोगों को आ रही है जिसमें वे फोन के साथ मिलने वाले S-Pen स्टाइलिश को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जब वे फोन से पेन को निकालते हैं तो ये अपने आप मोबाइल से डिस्कनेक्ट हो जाता है.

बता दें, Samsung Galaxy S23 Ultra की भारत में कीमत 1,24,999 रुपये से लेकर 1,55,000 रुपये तक जाती है. वैसे तो फोन कई फीचर से भरा हुआ है लेकिन इस परेशानी के सामने आने के बाद लोग अब इस फोन पर पैसे खर्च करने से डर रहे हैं.

आपको भी आ रही है समस्या तो ये काम करें

फिलहाल कंपनी की ओर से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने परेशान हो रहे लोगों के लिए एक ट्रिक शेयर की है जिसके जरिए वे फोन के पेन को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को ‘सेटिंग’ में जाकर एडवांस फीचर में जाना होगा और एस-पेन को चुनना होगा. यहां आपको रिसेट एस-पेन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही आपको यहां ‘कीप एस पेन ऑलवेज कनेक्टेड’ का ऑप्शन भी दिखेगा. इसे चुनने के बाद आपका पेन हमेशा डिवाइस के साथ कनेक्टेड रहेगा. हालांकि अगर आप इस ऑप्शन को चुनते हैं तो ध्यान रखें कि मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म होगी क्योंकि ये ब्लूटूथ से काम करता है.

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में आ रहा नया कलर

कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि एपल अगले हफ्ते आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को येलो कलर में लॉन्च कर सकती है. एपल ये रणनीति कई सालों से अपनाएं हुए हैं जहां वो मार्च या अप्रैल के महीने में ऑनगोइंग मॉडल में कलर का बदलाव करता है ताकि सेल को बढ़ाया जा सके. अब ग्राहक दोनों फोन को 4 के बजाय 5 कलर में खरीद पाएंगे.

News Reels

यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने कर्मचारियों को कहा टाटा बॉय-बॉय, अब यहां ChatGPT से होगा काम



Source link

Leave a Reply