You are currently viewing मोबाइल से अच्छी फोटो लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान.

मोबाइल से अच्छी फोटो लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान.


Smartphone Photography Tips: आज अगर हमें नया स्मार्टफोन लेना होता है तो हम पहले घंटों रिसर्च करते हैं और फिर फोन के तमाम फीचर्स देखने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचते हैं. मोबाइल फोन में जिस स्पेक्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है वो है इसका कैमरा. अगर स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा है तो लोग झटपट अपना डिसीजन बनाते हैं. बाजार में आज एक से बढ़िया एक कैमरा वाले फोन आ चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो अपने फोन से सही फोटो नहीं ले पाते हैं. अगर आपको भी इस तरह की समस्या आती है तो आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप अपने फोन की मदद से कैसे परफेक्ट फोटो क्लिक कर सकते हैं. फिर चाहे आपका फोन 20 हजार वाला है या 50 हजार का. 

इस तरह फोटो लेंगे तो आएगा परफेक्ट शॉट

लें एक से ज्यादा तस्वीर

जब भी आप अपने स्मार्टफोन से किसी व्यक्ति या सब्जेक्ट की फोटो लें तो हमेशा एक से ज्यादा तस्वीर खींचे ताकि जब आप फाइनल तस्वीर को चुने तो एक अच्छी फोटो आपके सामने हो. 

फोन को सही तरह से पकड़े

एक अच्छी तस्वीर लेने में ये बात भी मायने रखती है कि आपने फोन किस तरह पकड़ा है. अगर आपने फोन हल्का टिल्ट किया हुआ है या आपका हाथ हिलते रहता है तो फोटो खराब आ सकती है. साथ ही ये भी देखें कि किस तरह फोन का ऑटो मोड सब्जेक्ट पर फोकस कर रहा है. 

डिजिटल जूम का कम करें इस्तेमाल

आजकल फोन में डिजिटल जूम की सुविधा दी जाती है. इससे आप दूर की चीजों को कैप्चर कर पाते हैं. लेकिन अच्छी तस्वीर लेने के लिए आप डिजिटल जूम का इस्तेमाल कम ही करें क्योंकि इससे फोटो का रेजोल्यूशन डगमगा जाता है. यानि फोटो की क्वॉलिटी अच्छी नहीं आती. 

News Reels

नेचुरल लाइट

जब भी आप फोटोग्राफी करें तो इंडोर के बजाय नेचुरल लाइट में तस्वीर खींचे ताकि आपको ब्राइटनेस या डार्कनेस पर ज्यादा काम न करना पड़े. 

फोकस
जब भी आप ऐसी तस्वीर लें रहे हो जिसमें 1 से ज्यादा सब्जेक्ट हैं तो फोकस का जरूर ध्यान रखें. स्क्रीन पर दो से तीन बार टैप करें और फोकस को सब्जेक्ट पर सही से एडजस्ट करें जिससे बढ़िया तस्वीर आए. 

मोबाइल के लेंस को करें साफ

लंबे समय तक अगर आप अपने फोन के कैमरा और लेंस को साफ नहीं करती है तो इसपर धूल वगैरह जम जाती है जिससे फोटो क्लीयर नहीं आती. इसलिए समय समय पर किसी कपड़े या कॉटन से कैमरा और लेंस को साफ करते रहें.  

दोनों हाथ का इस्तेमाल

एक बेहतर तस्वीर आप फोन से लें पाए इसके लिए दोनों हाथ का इस्तेमाल करें और मोबाइल फोन को अच्छे से एडजस्ट करें ताकि तस्वीर ब्लरी न आए. दोनों हाथ से फोटो लेने में फोन अच्छे से एडजस्ट हो जाता है और फोटो भी क्लियर आती है. 

यह भी पढ़ें: मोबाइल की कीमत पर मिल जाएगा ये लैपटॉप, बच्चों की पढ़ाई और ऑफिस के लिए बेस्ट



Source link

Leave a Reply