You are currently viewing मेटा ने पेश किया नया AI, लेकिन यह ChatGPT की तरह बात नहीं करता बल्कि ऐसे काम करता है

मेटा ने पेश किया नया AI, लेकिन यह ChatGPT की तरह बात नहीं करता बल्कि ऐसे काम करता है

[ad_1]

LLaMA : टेक कंपनियां एआई पर खूब काम कर रही हैं. चैट जीपीटी के आने के बाद से AI की खूब चर्चाएं होने लगी है. जिधर देखो उधर कई कंपनियां अपना एआई डेवलप कर रही हैं. Meta ने भी आज LLaMA नाम का एक नया AI लैंग्वेज जनरेटर लॉन्च किया है. मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज वे एक नया स्टेट-ऑफ-द-आर्ट AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल पेश कर रहे हैं. कंपनी का कहना है कि लॉन्च हुआ यह नया AI लैंग्वेज जनरेटर AI रिसर्चर के लिए डिजाइन किया गया है. आइए इसके बारे में डिटेल में इस खबर में जानते हैं. 

मेटा LLaMA क्या है?

LLaMA OpenAI के ChatGPT, Microsoft के नए Bing, या Google के बार्ड की तरह एक चैटबॉट नहीं है, बल्कि यह एक मशीन-लर्निंग लैंग्वेज मॉडल है जो AI रिसर्चर्स की मदद करेगा. यह कोई ऐसा चैटबॉट नहीं है, जिससे कोई भी बात कर सके, सवाल पूछ सके या फिर ऑर्डर दे सके. यह एक रिसर्च टूल है. इससे रिसर्चर अपने काम को आगे बढ़ा सकेंगे. सीधे शब्दों में कहें तो मेटा का LLaMA एआई के लिए एक एआई लैंग्वेज मॉडल है जो नए एआई मॉडल बनाते समय सामने आने वाली समस्याओं को हल करने में मदद करेगा. बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला LLaMA को उन रिसर्चर के लिए पेश किया गया है, जिनके पास इन मॉडलों की स्टडी करने के लिए बड़ी मात्रा में सोर्स तक पहुंचने की सुविधा नहीं है.

OpenAI के लैंग्वेज मॉडल से बेहतर है LLaMA?

मेटा ने LLaMA पर एक रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किया है, जहां इसने विभिन्न भाषा मॉडलों के परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया है. रिसर्च पेपर से पता चला कि सबसे छोटा LLaMA मॉडल, LLaMA-13B, OpenAI के GPT-3 से बेहतर परफॉर्म करता है, जो कि ChatGPT का लैंग्वेज मॉडल है. इसके अलावा, इसका सबसे बड़ा LLaMA मोड, LLaMA-65B, डीप माइंड के चिनचिला50B और Google के PaLM540B जैसे मॉडलों के साथ मुकाबले में है.

यह भी पढ़ें – ChatGPT ने किया वकील का काम और फर्म को दिलवाएं फसे हुए 109,500 डॉलर, जानिए कैसे?

live reels News Reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply