You are currently viewing  टीवी एक्ट्रेस समेत 39 लोगों ने 3 दिन में गवाए लाखों, ये मैसेज भेजकर ठगो ने लूटे पैसे

 टीवी एक्ट्रेस समेत 39 लोगों ने 3 दिन में गवाए लाखों, ये मैसेज भेजकर ठगो ने लूटे पैसे



<p style="text-align: justify;">’प्रिय ग्राहक, अगर आप अपने बैंक अकाउंट में आज पैन कार्ड या केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा. इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी अपडेट करें’. यदि इस तरह का मैसेज आपको भी आता है या पहले आया हुआ है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. दरअसल, स्कैमर्स इस वक्त काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और 3 दिनों में 40 लोगों ने लाखों रुपए ऐसा ही s.m.s मिलने पर गवाएं हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>स्कैमर्स के जाल फसी टीवी एक्ट्रेस&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट बैंक के 40 ग्राहकों ने पिछले 3 दिनों में लाखों रुपये इस तरह के मैसेज मिलने पर गवाएं हैं. s.m.s में ग्राहकों से पैन कार्ड डिटेल अपडेट करने के लिए कहा गया. मैसेज इस तरह भेजा गया मानों कि ये बैंक से ही आया हो. लोगों की लगा कि ये एसएमएस बैंक की तरफ से है और उन्होंने जानकारी अपडेट कर दी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इन 40 ग्राहकों में से एक फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता मैनन भी हैं जिन्होंने जल्दबाजी में 50,000 रुपये लिंक पर क्लिक करते ही गवा दिए.</p>
<p style="text-align: justify;">श्वेता मैनन ने अपनी कंप्लेंट में बताया कि उन्हें बैंक की तरफ से केवाईसी अपडेट करने का मैसेज आया. &nbsp;उन्हें लगा कि ये आधिकारिक मैसेज है और अकाउंट बंद न हो इसलिए उन्होंने फौरन डिटेल डाल दी. जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो ये लिंक रीडायरेक्ट होकर एक वेबसाइट पर गया जहां उनसे बैंक की जरूरी जानकारी पूछी गई. फिर श्वेता ने बताया कि उन्हें एक एसएमएस और कॉल आया जिसमें एक महिला बात कर रही थी और उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया. फिर महिला ने श्वेता से मोबाइल में आए OTP को बताने के लिए कहा और ऐसा करते ही उनके अकाउंट से 57,636 रुपये कट गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसी तरह अन्य लोगों के साथ भी हुआ जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है कि इस तरह के लिंक पर क्लिक न करें. ध्यान दें, कभी भी बैंक अपने ग्राहकों से उनकी निजी जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, औटीपी, मोबाइल नंबर आदि नहीं पूछता है. यदि आपको कभी ऐसा मैसेज आता भी है तो सबसे पहले आप अपनी ब्रांच जाकर इस बारे में कन्फर्मेशन लें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="कब लॉन्च होगा Vivo X Flip फोल्डेबल फोन? इतने इंच की डिस्प्ले के साथ मिलेगा 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट" href="https://www.abplive.com/technology/vivo-x-flip-foldable-smartphone-launch-date-camera-display-battery-details-leak-check-features-2353545" target="_blank" rel="noopener">कब लॉन्च होगा Vivo X Flip फोल्डेबल फोन? इतने इंच की डिस्प्ले के साथ मिलेगा 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply