You are currently viewing क्या स्मार्टफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करना जरूरी है?

क्या स्मार्टफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करना जरूरी है?


स्मार्टफोन कंपनियां एक निश्चित समय (साप्ताहिक या मासिक) के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती हैं. अपना फोन नोटिफिकेशन दिखाता है कि नया अपडेट आ चुका है.  फोन आपसे नया अपडेट इंस्टॉल करने के लिए कहता है. अगर आप नोटिफिकेशन को इग्नोर करते हैं तो अपडेट का रिमाइंडर बार बार मिलता रहता है. हालांकि, कई बार हम सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लेते हैं और कई बार इग्नोर ही करते रहते हैं. अगर आप भी आलस के चलते सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करते हैं तो आपको यह खबर पूरी पढ़नी चाहिए. यहां हमने बताया है कि स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर को अपडेट करना क्यों जरूरी है? 

स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर अपडेट के टाइप

स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर अपडेट दो टाइप के होते हैं. पहला है वर्जन अपडेट और दूसरा है सिक्योरिटी या इंक्रीमेंटल अपडेट. दोनों सॉफ्टवेयर ही आपके स्मार्टफोन के लिए जरूरी होते हैं. वर्जन अपडेट साइज में बड़े होते हैं. वर्जन अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स और स्मार्टफोन इंटरफेस में बदलाव नज़र आते हैं. वहीं, सिक्योरिटी अपडेट साइज में छोटे होते हैं और बग्स को फिक्स करने का काम करते हैं, जिससे आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहता है.

स्मार्टफोन की सुरक्षा

सिक्योरिटी अपडेट किसी बग या सिक्योरिटी में हुई चूक को फिक्स करता है. इससे स्कैमर और धोखेबाज लोगों से आपके फोन को सुरक्षा मिलती है और आपकी महनत की कमाई किसी के हाथ लगने से बच जाती है. सरल शब्दों में बताएं तो सिक्योरिटी अपडेट से आपका फोन हैक होने से बच जाता है. इस वजह से स्मार्टफोन यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट को जरूर इंस्टॉल करना चाहिए.

स्मार्टफोन की स्पीड

एक समय के बाद स्मार्टफोन की स्पीड स्लो होने लगती है. ऐसे में, कंपनी स्पीड को दुरुस्त करने के लिए नियमित अंतराल पर सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करते हैं. इनमें से कई सॉफ़्टवेयर अपडेट फ़ोन की स्पीड और परफॉर्मेंस में सुधार करते हैं. इससे फोन लंबे समय तक काम करता है.  

News Reels

बैटरी लाइफ और कैमरा परफॉर्मेंस

स्पीड से अलग सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की एक वजह स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ और कैमरा परफॉर्मेंस में सुधार करना भी हो सकता है. अगर आपकी बैटरी या कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आप सॉफ्टवेयर अपडेट करें, क्योंकि लंबे समय से सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल नहीं करने से बैटरी लाइफ प्रभावित हो सकती है. इससे अलग आप कुछ नए कैमरा फीचर से भी वंचित रह सकते हैं. अब अगली बार अगर आपके फोन में कोई सॉफ़्टवेयर अपडेट आए तो उसे बिना किसी देरी के तुरंत इंस्टॉल कर लें.

यह भी पढ़ें – YouTube पर Tutorial वीडियो देखते हैं तो अब सावधान हो जाएं, ऐसे हो जाता है बैंक अकाउंट खाली



Source link

Leave a Reply